जमशेदपुर : शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति अौर एक्सीडेंट फ्री जोन बनाने के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण किया जायेगा. साकची व गोलमुरी मेन रोड, कदमा शास्त्रीनगर आउटर सर्किल रोड समेत 19 वर्तमान व पुरानी सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. टाटा स्टील ने निजी एजेंसी के माध्यम से सर्वेकर सिटी की नयी प्लानिंग कर प्रस्ताव तैयार किया है. हालांकि अतिक्रमण के कारण प्रस्ताव पर काम नहीं हो पा रहा है.
आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. इसके लिए कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के डीसी, एसएसपी, एसडीओ, डीटीओ के साथ टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. साकची ट्रैंगुलर पार्क टूटेगा : सूत्रों के मुताबिक ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त करने के लिए साकची आइ अस्पताल के समीप बना ट्रैंगुलर पार्क तोड़ा जायेगा.