Advertisement
जमशेदपुर : बागबेड़ा में पूर्व की घटना से नहीं ली सबक, बिना सेफ्टी के 30 फीट ऊंचे पोल पर चढ़कर खींचा तार
तार खींचने का काम मानक के अनुसार हो, यह सुनिश्चित कराने का काम क्षेत्र के जेइ अौर आला अधिकारियों का है जमशेदपुर : गुड़ाबांदा में सेफ्टी मानकों की अनदेखी से दो बिजली मिस्त्री (एजेंसी) की मौके पर हुई मौत और चार के झुलसने की घटना से बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया […]
तार खींचने का काम मानक के अनुसार हो, यह सुनिश्चित कराने का काम क्षेत्र के जेइ अौर आला अधिकारियों का है
जमशेदपुर : गुड़ाबांदा में सेफ्टी मानकों की अनदेखी से दो बिजली मिस्त्री (एजेंसी) की मौके पर हुई मौत और चार के झुलसने की घटना से बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया है.
बागबेड़ा शिवनगर में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मियों (एजेंसी) ने 30 फीट ऊंचे बिजली के कई पाेल पर बिना किसी सेफ्टी के चढ़कर हाइटेंशन का तार खींचा. यह काम सोमवार को घंटों चला. पदाधिकारियों की मौजूदगी में जान-जोखिम में डालकर कर्मचारी तार लगाने का काम करते रहे. बीते 29 सितंबर को सेफ्टी की चूक से दो बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी थी.ये है नियम. बिजली पोल पर हाइटेंशन तार लगाने वाले कर्मियों को सेफ्टी बेल्ट पहनना अनिवार्य है.
तार खींचने का काम मानक के अनुसार हो रहा है यह सुनिश्चित करने का काम क्षेत्र के जेइ अौर आला अधिकारी को करना है. लेकिन किसी जगह कार्य के दौरान संरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. इससे कर्मचारियों की जान का जोखिम बना रहता है.
किन परिस्थितियों में इस तरह कार्य कराया गया, इस पर रिपोर्ट ली जायेगी
सेफ्टी बेल्ट के बिना बिजली के ऊंचे पोल पर काम करना गलत है, इसके जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. किस परिस्थिति में बागबेड़ा में इस तरह कार्य कराया गया, इस पर रिपोर्ट ली जायेगी.
सुधांशु, विद्युत अधीक्षण अभियंता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement