18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहराय के गीत में सुनीता बेस्ट गायिका सुकांत के मवेशी को मिला प्रथम पुरस्कार

जमशेदपुर : शहर से सटे एनएच-33 स्थित बालीगुमा गोड़गोड़ा मैदान में सोहराय के उपलक्ष्य में खुंटव उत्सव का आयोजन किया गया. इसका आयोजन आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर किया गया था. खुंटव उत्सव में सुकांत सोरेन के मवेशी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. उसे प्रथम पुरस्कार दिया गया. उसके बाद क्रमश: द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, […]

जमशेदपुर : शहर से सटे एनएच-33 स्थित बालीगुमा गोड़गोड़ा मैदान में सोहराय के उपलक्ष्य में खुंटव उत्सव का आयोजन किया गया. इसका आयोजन आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर किया गया था. खुंटव उत्सव में सुकांत सोरेन के मवेशी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. उसे प्रथम पुरस्कार दिया गया. उसके बाद क्रमश: द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं छठा पुरस्कार बीरबल टुडू, दिबास मार्डी, मुगलू टुडू, आकाश बास्के एवं बीरबल टुडू को दिया गया. खुंटव उत्सव में गोड़गोड़ा, डाहार टोला समेत अन्य गांवों से मवेशियों को लाया गया था.
इस दौरान पारंपरिक सोहराय गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें खिखड़ीघुटू की सुनीता सोरेन को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं द्वितीय पुरस्कार शिवानी मुर्मू, तृतीय- सुशीला बास्के, चतुर्थ- शोभा सोरेन, पंचम- सीता गोप, छठा- किशोरी टुडू एवं सातवां पुरस्कार सुमित्रा मुर्मू को दिया गया. मवेशी को छाल दिखाकर बेहतर चरहाव करने के लिए लालू बेसरा को सम्मानित किया गया.
अच्छा पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर बजाने के लिए राकेश हेंब्रम एवं नगाड़ा बजाने के लिए सुरेश टुडू को सम्मानित किया गया. खुंटव उत्सव को सफलतापूर्वक आयोजन करने में अध्यक्ष सुखलाल टुडू, सचिव सुकू हांसदा, नायके लक्ष्मण किस्कू, राखाल सोरेन, फाते चंद्र टुडू, सनातन टुडू, भगीरथ सोरेन, भुगलू टुडू समेत अन्य ने योगदान दिया.
करनडीह में दिशाेम सोहराय अब 25 नवंबर को
जमशेदपुर. करनडीह स्थित जयपाल मैदान में 25 नवंबर को दिशोम सोहराय का आयोजन होगा. पूर्व में दिशोम सोहराय का आयोजन 18 नवंबर को तय हुआ था. अपरिहार्य कारणों से तिथि बढ़ा दी गयी है. शनिवार को करनडीह में आदिवासी यूथ क्लब की एक बैठक हुई. बैठक में 42वां दिशोम सोहराय, मिस एंड मिस्टर आदिवासी प्रतियोगिता आयोजन समिति अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. क्लब के सचिव राम सिंह मुर्मू ने कहा कि दिशोम सोहराय में बतौर मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त अमित कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें