25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में चुनाव के लिए आयोग हमेशा तैयार

जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव की अटकलों के बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव के लिए हमें हमेशा तैयार रहना पड़ेगा. चुनाव आयोग के सचिव अनुज जयपुरियार ने सोमवार को डीसी ऑफिस में प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में उक्त बात कही. उन्होंने कहा कि वे मतदाता पुनरीक्षण अभियान की […]

जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव की अटकलों के बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव के लिए हमें हमेशा तैयार रहना पड़ेगा. चुनाव आयोग के सचिव अनुज जयपुरियार ने सोमवार को डीसी ऑफिस में प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में उक्त बात कही. उन्होंने कहा कि वे मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करने आये थे.

इसकी छानबीन की कि अभियान में चुनाव आयोग के पैरामीटर का ठीक-ठाक पालन किया गया या नहीं. समीक्षा की बातों का खुलासा करने से इंकार करते हुए श्री जयपुरियार ने कहा कि वह इससे चुनाव आयोग को अवगत करायेंगे. बैठक से जो फीड बैक मिले उससे स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को अवगत करा दिया गया कि क्या होना चाहिए. कई स्थानों पर अच्छे काम हुए हैं. कमियों को उन्होंने श्रेणीबद्ध नहीं किया है.

गलत तरीके से नाम कटने की शिकायत आने के संबंध में कहा कि जिनका नाम गलत तरीके से कट गया है वह फार्म 6 भर कर नाम जोड़ने का आवेदन दे सकते हैं. बाहरी लोगों के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और वोटर कार्ड बनवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सामान्य निवासी का नाम वोटर लिस्ट में होना ही चाहिए, लेकिन जो लंबे समय से पते पर नहीं हैं, उनका नाम विलोपित किया जायेगा. नाम विलोपित के दौरान पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन हो और वोटर को नोटिस दिया जाना चाहिए.

इसका ध्यान रखना चाहिए कि स्वस्थ मतदाता सूची बने. जो जेनुइन वोटर हैं, उनका नाम मतदाता सूची में रहे. श्री जयपुरियार ने कहा कि बैठक में सामने आया कि लिंग अनुपात में कमी है (पूर्वी सिंहभूम में एक हजार पुरुष में 949 महिला, एक हजार पुरुष वोटर की तुलना में 903 महिला वोटर). उन्होंने इस कमी को दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि लिंग अनुपात में कमी के क्या कारण हैं यह स्थानीय पदाधिकारी बता सकते हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि मेल माइग्रेशन के कारण यह अंतर हो रहा है. उसको दूर किया जाना चाहिए. वोटर लिस्ट व कार्ड में राजनीतिक दलों के सहयोग का सचिव ने स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें