जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा ने कहा है कि व्यापारियों को हर हाल में अनरजिस्टर्ड डीलरों और खरीदारों की सूची देनी होगी. श्री सिन्हा प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. व्यापारियों की मांग के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था, लेकिन उनसे (व्यापारियों) अनरजिस्टर्ड डीलरों की सूची देने को कहा गया है.
श्री सिन्हा ने कहा कि कोई भी निजी सामान की खरीदारी कम करता है, लेकिन कोई अगर बल्क (थोक) में खरीदारी करता है तो उसे सेल्स टैक्स विभाग के संज्ञान में आना चाहिए. कारण कि पांच लाख से ज्यादा का कारोबार करने वाले व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए.
इससे विभाग को भी जानकारी हासिल करने में आसानी होगी और कई तरह की परेशानियों से बचा भी जा सकेगा. आंकड़ों को जोड़ने में भी दिक्कत नहीं होगी. दूसरी ओर, व्यापारियों ने रांची में संपर्क करना शुरू कर दिया है.
इस मामले को लेकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने तय किया है कि मुख्य सचिव, सेल्स टैक्स के आयुक्त और राज्यपाल से मुलाकात की जायेगी. अगर मुलाकात हुई तो ठीक, नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा.