23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध की कम आवक से शाम की आपूर्ति ठप

आदित्यपुर: जमशेदपुर डेयरी से शाम में सुधा दूध की आपूर्ति पिछले दो दिनों से बंद है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डेयरी के विपणन प्रभारी राकेश केशरी ने बताया कि बिहार से दूध की कम आपूर्ति होने के कारण आपूर्ति में कमी आयी […]

आदित्यपुर: जमशेदपुर डेयरी से शाम में सुधा दूध की आपूर्ति पिछले दो दिनों से बंद है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डेयरी के विपणन प्रभारी राकेश केशरी ने बताया कि बिहार से दूध की कम आपूर्ति होने के कारण आपूर्ति में कमी आयी है. इन दिनों गर्मी के कारण बिहार से हजारों लीटर दूध कम आ रहा है. वैसे संभावना व्यक्त की जा रही है कि दो-तीन दिनों में आपूर्ति ठीक हो जायेगी.

प्रतिदिन 1.15 लाख ली. की हो रही खपत

श्री केशरी ने बताया कि गर्मी में दूध की खपत कम हो जाती है. सामान्य दिनों में प्रतिदिन करीब 1.25 लाख लीटर (सुबह में करीब 85 हजार व शाम में 40 हजार लीटर) की खपत होती है, लेकिन इन दिनों गर्मी में 1.15 लाख लीटर (सुबह में करीब 75 हजार व शाम में 40 हजार लीटर) की खपत हो रही है.

सुबह में बढ़ाकर आपूर्ति की जा रही

डेयरी द्वारा क्षेत्र में सुबह में बढ़ाकर आपूर्ति की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सके.

रेल व रोड टैंकर से आता है दूध

श्री केशरी ने बताया कि सप्ताह में चार दिन रेल मार्ग से बरौनी से दूध आता है. साथ ही अन्य जगहों से सड़क मार्ग से दूध आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें