जमशेदपुर: राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को घोषित सरस्वती योजना के लागू होने की स्थिति में पूर्वी सिंहभूम जिले के 30 हजार निबंधित मजदूरों की पुत्रियां लाभान्वित हो सकेंगी.
ज्ञात हो कि राज्य के श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी ने कल ही लक्ष्मी लाडली योजना की तर्ज पर सरस्वती योजना शुरू करने की घोषणा की. प्रस्तावित योजना में पंजीकृत मजदूरों के घर बेटी के जन्म लेने के बाद उसके नाम से पांच हजार रुपये की फिक्स डिपोजिट किया जायेगा.
क्या है सरस्वती योजना: श्रम मंत्री द्वारा मंगलवार को घोषित सरस्वती योजना अंतर्गत राज्य में पंजीकृत श्रमिकों के घर पैदा होने वाली बेटियों के नाम सरकार की ओर से पांच हजार रुपये फिक्स्ड डिपोजिट के रूप में जमा किये जायेंगे. बच्ची के 18 वर्ष की उम्र तक आते- आते उक्त राशि एक लाख रुपये हो जायेगी. उक्त योजना का लाभ एपीएल में शामिल पंजीकृत मजदूरों की बच्चियों को भी मिल सकेगा. जिले में 30 हजार निबंधित मजदूर: पूर्वी सिंहभूम में फिलहाल लगभग 30 हजार निबंधित मजदूर हैं, जिनके घर पैदा लेने वाली बेटियों को उक्त योजना का लाभ मिल सकता है. जिले के श्रमाधीक्षक श्री एसपी सिंह ने बताया कि पूरे कोल्हान प्रमंडल में 50 हजार निबंधित श्रमिक हैं, जिनकी बेटियों को उक्त योजना का लाभ मिल सकता है. इसमें से 30 हजार निबंधित श्रमिक पूर्वी सिंहभूम जिले में हैं.