Advertisement
हजार अंकों की होगी स्वच्छता प्रतियोगिता
जमशेदपुर : दुर्गा पूजा से स्वच्छता को जोड़ते हुए नगर विकास विभाग ने पहल की है. शहर के प्रमुख पूजा पंडालों के बीच एक हजार अंकों की स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने सोमवार को 24 पंडालों को 30 डस्टबिन दी. पूजा के दौरान कूड़ेदान में कचरा फेंकने तथा […]
जमशेदपुर : दुर्गा पूजा से स्वच्छता को जोड़ते हुए नगर विकास विभाग ने पहल की है. शहर के प्रमुख पूजा पंडालों के बीच एक हजार अंकों की स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने सोमवार को 24 पंडालों को 30 डस्टबिन दी. पूजा के दौरान कूड़ेदान में कचरा फेंकने तथा स्वच्छता की दिशा में बेहतर पहल करने वाली कमेटियों को प्रथम, द्वितीय अौर तृतीय पुरस्कार देने की घोषणा की गयी.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, चितरंजन वर्मा, केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सीएन बनर्जी, महासचिव रामबाबू सिंह, सिटी मैनेजर रवि भारती, शकील अनवर मेंहदी, रंजन पांडेय, ज्योति पुंज पांडेय, डीके पांडेय, पी कुजूर, प्रतियोगिता में सहयोग कर रही एचडीएफसी बैंक के पदाधिकारी अखिलेश तिवारी आदि मौजूद थे.
पंडालों का कचरा नदी में नहीं फेंका जायेगा. मानगो अक्षेस प्रशासन ने स्वच्छता को लेकर दुर्गा पूजा कमेटियों से इस साल पूजा के दौरान उत्पन्न कचरा को नदी में नहीं फेकने का आग्रह किया है. इसके लिए सोमवार को मानगो के 15 प्रमुख पूजा पंडालों के लिए सूखा अौर गीला कचरा इकट्ठा करने के लिए डस्टबिन दिया है. इस साल दुर्गा पूजा में स्वच्छता को लेकर रणनीति बनायी है. सूखा अौर गीला कचरा अलग करने के साथ उसका निष्पादन पीट बनाकर करने का निर्णय लिया गया.
स्वच्छता प्रतियोगिता में सभी दुर्गापूजा कमेटी शामिल. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के सभी दुर्गापूजा कमेटियों को स्वच्छता प्रतियोगिता में शामिल किया है. एक हजार अंकों में पूजा पंडाल के अंदर अौर बाहर में स्वच्छता का ध्यान रखने पर, डेली का कचरा का उठाव करने, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने समेत अन्य कार्यों में अंक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement