21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे में 8.4 डिग्री गिरा पारा, रुक-रुक कर होती रही बारिश, अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार, न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस किया गया रिकार्ड

जमशेदपुर : बंगाल की खाड़ी से उठ रही चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के कारण जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में पिछले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 8.4 डिग्री की गिरावट हुई है. पिछले 24 घंटे में तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस गिरा है. शहर का पारा सामान्य से छह डिग्री नीचे पहुंच गया है. तूफान का […]

जमशेदपुर : बंगाल की खाड़ी से उठ रही चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के कारण जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में पिछले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 8.4 डिग्री की गिरावट हुई है. पिछले 24 घंटे में तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस गिरा है. शहर का पारा सामान्य से छह डिग्री नीचे पहुंच गया है. तूफान का प्रभाव शहर के मौसम पर साफ-साफ देखा जा रहा है.
बुधवार की देर रात से गुरुवार देर रात तक शहर के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई. पूरे दिन बूंदा-बांदी का सिलसिला चलता रहा. शहर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में आर्द्रता अधिकतम 93 फीसदी तथा न्यूनतम 92 फीसदी रिकाॅर्ड की गयी. बारिश 2.8 मिली मीटर दर्ज की गयी.
बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 4.2 डिग्री की गिरावट के साथ 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 73 और न्यूनतम 66 प्रतिशत रही. वहीं रांची मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 12 अक्तूबर को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.
विशेष रूप से पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, खूंटी में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा संताल परगना के जिले पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका सहित कई अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. निदेशक बीके मंडल ने कहा कि कि तूफान का असर राज्य में दिखने लगा है. तूफान की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है.
तूफान से बदली ट्रेनों की दिशा
जमशेदपुर. ओड़िशा व आंध्रप्रदेश से होकर गुजरने वाले चक्रवात ‘तितली’ के कारण ट्रेनों की दिशा में बदलाव किया गया है. हालांकि टाटानगर रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली किसी ट्रेनों के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन वहां की स्थिति को देखते हुए और यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए गुरुवार को हावड़ा से ओड़िशा के रास्ते दक्षिण-भारत के शहरों से जाने वाली छह ट्रेनें टाटानगर होकर गुजरी.
इन ट्रेनों में एर्नाकुलम-पटना, चेन्नई-संतरागाछी अंत्योदय एक्सप्रेस, गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, हैदराबाद-हावड़ा इस्ट कोस्ट, सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा, चेन्नई-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस शामिल हैं. चार घंटे लेट से खुली गीतांजलि : हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को छोड़ किसी भी ट्रेन के परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. गुरुवार को गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा से दोपहर 1:40 बजे के बजाय शाम छह बजे खुली. इसके कारण ट्रेन 4:20 घंटे लेट से टाटानगर पहुंची. वहीं पुरी रेलवे यार्ड में ट्रेन के बेपटरी होने से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सुबह छह बजे के बजाय 10 बजे बाद टाटा पहुंची.
सामान्य होने लगा परिचालन : इधर जोन से जारी आदेश के तहत बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के कारण आये चक्रवाती तूफान ‘तितली’ का असर हावड़ा से दक्षिण भारत तक सामान्य होने के बाद ट्रेन परिचालन भी सामान्य होने लगी है. स्थिति में सुधार के कारण खड़गपुर-खुर्दा रोड-विजयनगरम मार्ग पर ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं बुधवार को हावड़ा और खड़गपुर से आने वाली ट्रेनों को भी भद्रक के बाद रोक दिया गया था. वहीं हैदराबाद विशाखापत्तनम की तरफ से आने वाली ट्रेनों को शाम साढ़े छह बजे के बाद रोक दिया गया था. रात 10 बजे के बाद से किसी भी तरह की ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें