18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : बड़ाबांकी में डूबे छात्र का शव मिला, अब हत्या के बिंदु पर भी पुलिस कर रही है जांच

एक दिन पहले नहर में डूब गया था अभिनव दोस्तों ने कही थी सेल्फी लेने के दौरान डूबने की बात जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबांकी में सेल्फी लेने के चक्कर में शुक्रवार को पांव फिसलने से नहर में डूबे अभिनव झा का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव की स्थिति को […]

एक दिन पहले नहर में डूब गया था अभिनव
दोस्तों ने कही थी सेल्फी लेने के दौरान डूबने की बात
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबांकी में सेल्फी लेने के चक्कर में शुक्रवार को पांव फिसलने से नहर में डूबे अभिनव झा का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव की स्थिति को देख कर पुलिस अब स्वाभाविक मौत को छोड़ कर हत्या समेत अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है.
शनिवार की सुबह अभिनव के शव को जब पुलिस ने बरामद कर समीक्षा रिपोर्ट लिखनी शुरू की, तो पाया कि अभिनव के पैंट का जिप खुली है. पुलिस को जांच में कंडोम भी मिला है. इसकी जांच पोस्टमार्टम विभाग द्वारा की जायेगी. एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अभिनव के तीनों दोस्त धीरज, ऋषि अौर अलापन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
शनिवार को गांव के लोगों की मदद से सुबह करीब छह बजे अभिनव के शव को बरामद किया है. नहर में शव दिखने पर गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने शव को एमजीएम कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा परिवार के लोगों को पुलिस ने सूचना दी. पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर परिजनों ने अभिनव का शव पहचाना. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. शव का अंतिम संस्कार भी भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया. अभिनव बारीडीह वर्कर्स फ्लैट 705 का रहने वाला तथा पोखारी स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में प्लस टू का छात्र था. अभिनव के पिता ओम प्रकाश झा टाटा स्टील कर्मी हैं.
अभिनव के शव के साथ कंडोम के मिलने पर पुलिस इस मामले की जांच दूसरी ओर घूमा दी है. पुलिस की मानें, तो चारों लड़कों के साथ लड़की के शामिल होने की बात बता रही है. पुलिस की मानें, तो घटना के पूर्व अभिनव ने सेक्सुअल रिलेशन बनाया है. लेकिन पुलिस को अब तक इस संबंध में ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने बताया कि अब तक पूछताछ के दौरान भी तीनों लड़कों ने कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी है. तीनों सेल्फी के दौरान गिरने की बात ही पुलिस को बता रहे है.
दाेस्तों ने दिया घटना को अंजाम : परिजन
अभिनव के परिजनों ने बताया कि अभिनव का मौत सेल्फी लेने के दौरान नहर में गिरने से नहीं हुई है. उसके दोस्तों ने उसके साथ कुछ गलत कर घटना को अंजाम दिया है. परिवार के लोगों ने पुलिस से कहा कि इस मामले की जांच कड़ाई से होनी चाहिए. उन लोगों ने अभिनव के दोस्त ऋषि पर संदेह भी जतायी है.
अभिनव के शव को पुलिस ने अपने कब्जा में कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसके बाद पुलिस ने फिर से अभिनव के तीनों दोस्त को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले की जांच अलग अलग बिंदुओं पर कर रही है.
विजय कुमार महतो, डीएसपी, पटमदा
पुलिस ने घटनास्थल के पास से बरामद की थी अभिनव की स्कूटी
घटना के संबंध में पुलिस और मृतक के दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनव के तीन दोस्त धीरज, ऋषि अौर अलापन शुक्रवार को उसके घर बुलाने गये थे. तीनों के साथ वह स्कूटी लेकर घूमने निकला. सभी बड़ाबांकी स्थित स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के बन रहे नहर के पास रुके और फोटो लेने लगे.
अभिनव भी नहर किनारे सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया. किसी को तैरना नहीं आने के कारण किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया और सभी मौके से फरार हो गये. बाद में जब गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटनास्थल से स्कूटी बरामद की. स्कूटी के नंबर के घर के पते की जानकारी लेकर पुलिस अभिनव झा के परिवार के लोगों को जानकारी दी. बाद में पुलिस ने तीनों दोस्त को थाने पर बुलाकर घटना की उनसे जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें