23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 तक दुरुस्त हो जायेगा एनएच

जमशेदपुर : रांची-महुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे-33) अगले डेढ़ वर्ष में दुरुस्त हो जायेगा. उक्त जानकारी जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को जमशेदपुर परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रवक्ता अंकित आनंद, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे. सांसद ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय […]

जमशेदपुर : रांची-महुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे-33) अगले डेढ़ वर्ष में दुरुस्त हो जायेगा. उक्त जानकारी जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को जमशेदपुर परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रवक्ता अंकित आनंद, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
सांसद ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा 25 सितंबर को एनएच-33 के चिलगू से महुलिया तक 33 किलोमीटर फोरलेन चौड़ीकरण के लिए 391.87 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया है.
निविदा नवंबर में खुलेगी. निविदा प्राप्त करने वाले फर्म को जून 2020 तक चौड़ीकरण का काम पूरा करने की शर्त पर काम सौंपा जायेगा. टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनी को वर्ष 2025 तक एनएच-33 की देखरेख और मरम्मत की भी जिम्मेदारी रहेगी. इसके लिए एनएच-33 का निर्माण इंजीनिरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (इपीसी) मोड में कराने का सरकार ने निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि एनएचएआई ने हाइवे निर्माण कार्य को चार खंडों में बांटा है.
पूर्व की निर्माण कंपनी की सुस्ती से हुई बदनामी. सांसद ने कहा कि पूर्व की कंस्ट्रक्शन कंपनी मधुकॉन की सुस्ती के कारण सरकार की फजीहत हो रही थी. महुलिया से रांची तक एनएच निर्माण का कार्य अब मधुकॉन को नहीं दिया जायेगा. इनके पूर्व के कार्यों को भी रिवोक (काम छिन लिया गया) कर दिया जायेगा.
एनएच 33 का सारा निर्माण कार्य एनएचएआइ अपने पैसों से कराएगी. एनएचएआइ द्वारा लिए गये निर्णय को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं मंत्री सरयू राय ने भी लगातार केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जिसकी वजह से एनएच-33 चौड़ीकरण का मार्ग पुनः प्रशस्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें