Advertisement
एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत का मामला, आइएमए ने मारपीट करने वालों व परिजन ने डॉक्टर पर कराया केस
जमशेदपुर : एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट किया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को आइएमए द्वारा इस संबंध में एक मामला सीतारामडेरा थाना में दर्ज कराया गया है. आइएमए के सचिव डाॅ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि डॉ एसके कुंडू […]
जमशेदपुर : एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट किया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को आइएमए द्वारा इस संबंध में एक मामला सीतारामडेरा थाना में दर्ज कराया गया है. आइएमए के सचिव डाॅ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि डॉ एसके कुंडू से मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार को आइएमए का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त अमित कुमार से मिलेगा.
डॉ मृत्युंजय ने कहा कि अगर सभी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो आइएमए के सदस्य धरना-प्रदर्शन से लेकर हड़ताल तक करेगा. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में किसी भी अस्पताल व नर्सिंग होम में किसी मरीज की मौत होती है, तो डॉक्टरों के साथ मारपीट किया जाता है, जो बिल्कुल गलत है. अगर इस पर रोक नहीं लगाया गया, तो कोई भी डॉक्टर गंभीर मरीज का इलाज नहीं करेगा.
वहीं दूसरी ओर बाराद्वारी स्थित एपेक्स अस्पताल में मरीज की मौत के मामले में बुधवार को सीतारामडेरा थाना में शंकोसाई रोड नंबर चार के राजेश शर्मा के बयान पर अस्पताल के डॉ एसके कुंडू और अस्पताल मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
मेडिकल बोर्ड की देख-रेख में महिला के शव का हुआ पोस्टमार्टम
जमशेदपुर : एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कैंसर मरीज रामदुलारी देवी की मौत के बाद शव का बुधवार को मेडिकल बोर्ड की देख-रेख में पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में अस्मिता सिंह एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मौजूद थीं. मेडिकल बोर्ड में तीन डॉक्टर शामिल थे.
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के लोगों के हवाले कर दिया गया. परिजन राजेश शर्मा ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. भाजपा नेता विकास सिंह ने भी उपायुक्त से मेडिकल बोर्ड के तहत पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. मांग के बाद उपायुक्त ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था.
गौरतलब है कि बुधवार को रामदुलारी देवी को एपेक्स हॉस्पीटल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया था. भर्ती कराने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर लापवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement