Advertisement
रात में 10 बजे के बाद बाजा बजा, तो लाइसेंस होगा रद्द
आदित्यपुर : दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडालों या इसके आसपास रात में 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाया जायेगा, तो संबंधित पूजा कमेटी का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार आदित्यपुर थाना शांति समिति की बैठक में दी. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था होगी. पूजा […]
आदित्यपुर : दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडालों या इसके आसपास रात में 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाया जायेगा, तो संबंधित पूजा कमेटी का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार आदित्यपुर थाना शांति समिति की बैठक में दी. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था होगी.
पूजा पंडालों में पूजा कमेटियों को अग्निशमन, अस्थायी शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा के साथ चौड़े प्रवेश व निकास द्वार तथा महिला व पुरुष के लिए अलग रास्तों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. साथ ही नगर निगम पूजा पंडालों में पानी की व्यवस्था करेगा. इच्छुक पूजा कमेटियों से लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है. बैठक में नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, थाना प्रभारी विजय सिंह, समिति के सदस्य ओम प्रकाश, सरयू पासवान, रवींद्रनाथ चौबे, कमलेश्वरी पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.
उपमेयर को नहीं बुलाये जाने की एसपी से होगी शिकायत
आदित्यपुर. नगर निगम उपमेयर अमित सिंह को शांति समिति की बैठक में आमंत्रित नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडल भाजपा अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झा आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय सिंह की शिकायत एसपी से करेंगे. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा भाजपा के लोगों की उपेक्षा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement