Advertisement
इ-कॉमर्स के खिलाफ आज कोल्हान में बाजार बंद, विधि-व्यवस्था को लेकर 19 दंडाधिकारियों की एसडीओ ने तैनाती की
जमशेदपुर : देश में पहली बार सात करोड़ व्यापारी शुक्रवार को भारत व्यापार बंद में शामिल होकर अपना रोजगार बंद रखेंगे. इस दौरान कोल्हान के भी सभी व्यापारी अपना कारोबार बंद रखेंगे. बंद की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बिष्टुपुर लाइट सिग्नल से एक मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें व्यापारियों ने केंद्र और राज्य सरकार […]
जमशेदपुर : देश में पहली बार सात करोड़ व्यापारी शुक्रवार को भारत व्यापार बंद में शामिल होकर अपना रोजगार बंद रखेंगे. इस दौरान कोल्हान के भी सभी व्यापारी अपना कारोबार बंद रखेंगे. बंद की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बिष्टुपुर लाइट सिग्नल से एक मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें व्यापारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के फैसलों का विरोध किया.
भारत व्यापार बंद का आह्वान वालमार्ट, फ्लिपकार्ट डील और रिटेल में विदेशी निवेश के खिलाफ कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया है, जिसका लगभग सभी व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया है.
व्यापारियों का दावा है कि वॉलमार्ट और अमेजन जैसे बहुराष्ट्रीय दिग्गजों को पिछले दरवाजे से प्रवेश देकर सरकार छोटे व्यापारियों के प्रतिनिधित्व को खत्म करना चाहती है. फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआइ आने से व्यापारियों और दुकानदारों की आजीविका खतरे में पड़ गयी है. मौजूदा नियम वॉलमार्ट को भारत में काम करने की इजाजत नहीं देती है, लेकिन फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदने के बाद वह पिछले दरवाजे से बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा है.
खुदरा व्यापारी को नुकसान पहुंचाने की हो रही है कोशिश, इसका विरोध : सोंथालिया. कैट के राष्ट्रीय सचिव सह सिंहभूम चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि भारत में लगभग 65 करोड़ व्यापारी हैं, जो 85 प्रतिशत भागीदारी के साथ देश की जीडीपी में 45 प्रतिशत योगदान करते हैं. वहीं लगभग 40 करोड़ अकुशल श्रमिकों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराते हैं.
देश के खुदरा व्यापार पर कब्जा करने के लिए वालमार्ट व ई-कॉमर्स कंपनियां लास फंडिंग, डीप डिस्काउंट, प्रीडेटरी प्राइसिंग के हथकंडे अपनायेंगीं. ये कंपनियां सीधे तौर पर भारत के खुदरा बाजार और व्यापारियों को समाप्त करने पर तुली हैं. इससे खुदरा व्यापारी चौपट होगा, जिसका वे लोग विरोध कर रहे हैं.
इन व्यापारी संगठनों ने कोल्हान में बंद का किया है समर्थन. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स, स्वदेशी जागरण मंच, ज्वेलर्स एसोसिएशन, डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, मोबाइल डीलर एंड वेलफेयर एसोसिएशन, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, व्यापार मंडल, साकची रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, नेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बिल्डर एसोसिएशन, मोटर्स पार्ट्स डीलर एसोसिएशन व प्लाइवुड एंड हार्डवेयर विक्रेता संघ.
कांग्रेस ने भी किया समर्थन. प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के को चेयरमैन कमल किशोर अग्रवाल ने बताया कि विदेश में कर्ज पर ब्याज 0 से 2.5 प्रतिशत है, जबकि भारत में 11 से 18 प्रतिशत. खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, शॉप एंड स्टेब्लिशमेंट एक्ट, लेबर एक्ट, पैकेजिंग एंड मेजरमेंट एक्ट जैसे अव्यावहारिक कानून भी खुदरा व्यापारियों के ऊपर तलवार की तरह लटक रहे हैं. ऐसे परिस्थिति में खुदरा व्यापारी अपने अस्तित्व के लिए कब तक संघर्ष कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि देश के भविष्य को बचाने के लिए यहां के लोगों को सड़क पर उतर कर कठिन संघर्ष करना जरूरी हो गया है और कांग्रेस उनके साथ है.
1200 थोक व खुदरा दुकानें रहेंगी बंद
जमशेदपुर : झारखंड फार्मेसी काउंसिल के फैसले के विराेध में शुक्रवार काे जमशेदपुर की 1200 थाेक व खुदरा दवा दुकानें बंद रहेंगी. जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसाेसिएशन के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि बड़ी अॉन लाइन एजेंसियाें की साजिश के तहत सरकार छाेटे दुकानदाराें काे परेशान कर रही है. 2017 तक फार्मिस्टाें का निबंधन हाेता रहा है. जून 2018 में झारखंड फार्मेंसी काउंसिल गठन के बाद इसके नवीकरण पर राेक लगा दी गयी है. काउंसिल का यह फैसला न्यायालय काे भी दिगभ्रमित करनेवाला है.
दवा दुकानदार शुक्रवार काे साकची में भाेला मेडिकल के सामने जुटेंगे आैर विराेध-प्रदर्शन करेंगे. बैठक में भाेलानाथ चाैधरी, आेंकार सिंह, आेम नारायण त्रिवेदी, नरेश अग्रवाल, अनवर हुसैन समेत अन्य सदस्याें ने दवा दुकानदाराें से अपना काराेबार बंद रखने की अपील की.
अगर कोई परेशानी हो तो यहां से खरीदें दवा
जमशेदपुर. कोल्हान में आज बंदी के दौरान इमरजेंसी के लिए आधा सैकड़ा दवा की दुकानें खुली रहेंगी. जरुरत पड़ने पर आप यहां से दवा ले सकते हैं.
इस संबंध में एक एसोसिएशन ने उपायुक्त से मिलकर सुरक्षा की भी गुहार लगायी है. मेडिकल सोनारी, सिन्हा मेडिकल लोको कॉलोनी, मां तारा मेडिकल बिरसा नगर, गिरिराज मेडिकल गोविंदपुर, पूजा मेडिकल गोविंदपुर, राय मेडिकल जुगसलाई, टाटा डिजिटल बिष्टुपुर, शारदा मेडिकल बिष्टुपुर, राजेश फार्मा बाराद्वारी, फ्रेंड्स मेडिकल सीतारामडेरा, उमा मेडिकल आदित्यपुर, वर्षा मेडिकल आदित्यपुर, रानी मेडिकल गम्हरिया, श्री साईं मेडिकल, सुमन मेडिकल बागबेड़ा, संजीवनी मेडिकल गोलमुरी, सीफा मेडिकल जवाहर नगर मानगो, फ्रेंड्स मेडिकल पुराना पुरुलिया रोड मानगो, जमजम मेडिकल कपाली, विद्या मेडिकल टेल्को, उत्कल मेडिकल कदमा, तारक मेडिकल टेल्को, सुमित मेडिकल कदमा, सुजाता मेडिकल बागुनहातु, शिव मेडिकल एग्रिको, साव मेडिकल कदमा, तनु मेडिकल कदमा, ड्रग राटिका विजया गार्डेन बारीडीह, साईं फार्मा टेल्को, रोहिणी मेडिकल टुइलाडुंगरी, रेमेडी मेडिकल परसडीह, री लाइफ मेडिकल साकची, श्री राम मेडिकल गोलमुरी, पाल मेडिकल गोविंदपुर, महालक्ष्मी मेडिकल नामदा बस्ती, अपर्णा मेडिकल बारीडीह, लक्ष्मी मेडिकल गोलमुरी, मोटिवेशन अॉफ ड्रग बारीडीह, जय गुरु मेडिकल कदमा, मिष्टी फार्मा परसुडीह, जयंती मेडिकल परसुडीह, आरती मेडिकल करनडीह, अपना मेडिकल बारीडीह, शशि मेडिकल कदमा, साईं फार्मा कदमा, आशा मेडिकल टैबो चौक चाईबासा, लाइफ लाइन मेडिकल, संजीवनी मेडिकल, कमला मेडिकल, डे मेडिकल, कृष्णा मेडिकल, अशोक मेडिकल अौर प्रिंस मेडिकल चाईबासा.
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने भी दिया समर्थन: जमशेदपुर. दवा दुकानाें की 28 की बंदी काे बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने अपना पूर्ण समर्थन प्रदान किया है. संगठन के जिलाध्यक्ष पीआर गुप्ता ने बताया कि गलत नीतियों के खिलाफ हो रहे बंदी का समर्थन किया जाना समय की जरूरत है.
सुरक्षा हंगामा करने वालों पर कार्रवाई : डीसी ने केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की हड़ताल के दौरान दवा दुकान खोलने वालों को पूर्ण सुरक्षा अौर सहयोग का भरोसा दिया है. सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement