17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेनुघाट की यूनिट फेल, मानगो व कपाली में बिजली संकट

जमशेदपुर : तेनुघाट के एक यूनिट में आयी तकनीकी खामी के कारण चांडिल ग्रिड को मांग के विरुद्ध कम बिजली मिल रही है. बुधवार शाम 4.20 बजे से ग्रिड को 70 मेगावाट की जगह 40 मेगावाट बिजली मिल रही थी. इस कारण मानगो, कपाली, पटमदा, बोड़ाम के ग्रामीण इलाके में डेढ़-डेढ़ घंटे के रोटेशन के […]

जमशेदपुर : तेनुघाट के एक यूनिट में आयी तकनीकी खामी के कारण चांडिल ग्रिड को मांग के विरुद्ध कम बिजली मिल रही है. बुधवार शाम 4.20 बजे से ग्रिड को 70 मेगावाट की जगह 40 मेगावाट बिजली मिल रही थी. इस कारण मानगो, कपाली, पटमदा, बोड़ाम के ग्रामीण इलाके में डेढ़-डेढ़ घंटे के रोटेशन के आधार पर बिजली की आपूर्ति (लोड शेडिंग कर) की गयी.
खासकर चांडिल पावर ग्रिड से जुड़े समूचा कपाली, मानगो पारडीह, जवाहरनगर, चेपापुल,डिमना लेक, पटमदा, बोड़ाम, कटिंग अौर एनएच 33 से जुड़े ग्रामीण इलाके में शाम से रात तक बिजली की आंख मिचौनी होती रही. शाम से लगातार शेडिंग कर बिजली आपूर्ति होने से मानगो को कई मुहल्ले में शाम के समय की जलापूर्ति प्रभावित हुई.
ट्रक के धक्के से पोल-तार टूटा, 221 घरों में बिजली गुल
जमशेदपुर. जुगसलाई चौक बाजार के समीप एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक पोल अौर उससे लगे तार टूट गये. घटना मंगलवार देर रात 12.30 बजे की है. पोल गिरने से चौक बाजार, ग्वाला पट्टी, फाटक समेत आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे से अंधेरा है. जुगसलाई में 200 केवीए के एक ट्रांसफॉर्मर के बंद रहने से 221 घरों की बिजली गुल है. इससे जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है. जुगसलाई थाना में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बिजली बहाली के लिए नया पोल लगाया गया है. दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक रोड ब्लॉक कर नया पोल खड़ा करने का काम किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें