जमशेदपुर: साकची थानांतर्गत शीतला मंदिर के पास एटीएम काउंटर से शमा परवीन ने 20 हजार रुपये निकाले लेकिन उनके एकाउंट से 40 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया.
महिला ने इस संबंध में साकची थाने में लिखित शिकायत की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शमा परवीन एटीएम काउंटर से 20 हजार रुपया निकालने एटीएम में गई. जिसमें दो एटीएम (मशीन) था. एटीएम में पूर्व से एक लड़का मौजूद था. शमा परवीन ने पहले एटीएम से पैसा निकाला, लेकिन पैसा नहीं निकला.
इसी बीच उस लड़के ने बताया कि आप दूसरे मशीन से पैसा निकाल लें. इतने में महिला ने दूसरे मशीन से 20 हजार रुपये निकालने के लिए एटीएम कार्ड डाला. पैसा लेकर बाहर निकलने पर महिला के मोबाइल पर 40 हजार रुपया कटने का मैसेज आया. इस संबंध में महिला ने साकची थाना में केस दर्ज कराया है.