Advertisement
अदालत में गवाही देने नहीं आया अखिलेश सिंह
जेल प्रबंधन ने घाव के ऑपरेशन व इलाज के लिए अस्पताल भेजने की अनुशंसा की जमशेदपुर : सजायाफ्ता अखिलेश सिंह जिला जज नौ की अदालत में गुरुवार को गवाही के लिए उपस्थित नहीं हुआ. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उसकी गवाही सात मामलों में होनी थी. पैर में गोली लगने से हुए घाव को कारण बताकर वह […]
जेल प्रबंधन ने घाव के ऑपरेशन व इलाज के लिए अस्पताल भेजने की अनुशंसा की
जमशेदपुर : सजायाफ्ता अखिलेश सिंह जिला जज नौ की अदालत में गुरुवार को गवाही के लिए उपस्थित नहीं हुआ. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उसकी गवाही सात मामलों में होनी थी. पैर में गोली लगने से हुए घाव को कारण बताकर वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ. अखिलेश सिंह के अधिवक्ता विद्या सिंह ने बताया कि गुरुवार को आशीष डे के घर पर फायरिंग, जयराम सिंह हत्याकांड, बन्ना गुप्ता के कार्यालय पर फायरिंग, बस स्टैंड में फायरिंग, अमित राय के घर पर फायरिंग के मामले में उसकी गवाही होना थी. पैर में घाव के कारण चलने-फिरने में दिक्कत होने के कारण अखिलेश वीसी से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सका. विद्या सिंह ने बताया कि कोर्ट को आवेदन देकर उन्होंने अखिलेश के पैरों की जांच व इलाज जेल से बाहर कराने की मांग की थी. कोर्ट ने जेल प्रबंधन को मेडिकल रिपोर्ट मांगी थी.
जमशेदपुर : गुरुवार को जेल प्रबंधन की ओर से अदालत को दी गयी रिपोर्ट में बताया कि दुमका जेल में अखिलेश सिंह के पैर में हुए घाव का इलाज नहीं हो सकता है. उसके घाव का ऑपरेशन करने की जरूरत है. ऐसे में उसे बाहरी किसी अस्पताल में इलाज कराना ठीक होगा. गौरतलब है कि गुड़गांव में गिरफ्तारी के दौरान अखिलेश सिंह के पैर में गुड़गांव पुलिस ने गोली मारी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. गुड़गांव से उसे घाघीडीह जेल लाया गया. यहां से उसे दुमका जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement