18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान में ढुलाई पर असर, बसें भी नहीं चलीं, परेशान रहे यात्री

जमशेदपुर : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सोमवार को भारत बंद का झारखंड में मिला-जुला असर देखा गया. राज्य भर में शाम चार बजे तक कुल 8784 बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोल्हान में बंद का सबसे ज्यादा असर यात्री सेवा और माल ढुलाई पर पड़ा. […]

जमशेदपुर : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सोमवार को भारत बंद का झारखंड में मिला-जुला असर देखा गया. राज्य भर में शाम चार बजे तक कुल 8784 बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोल्हान में बंद का सबसे ज्यादा असर यात्री सेवा और माल ढुलाई पर पड़ा. जमशेदपुर में मिला-जुला असर रहा. कहीं, कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई. बंद का रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. टाटा-रांची समेत अन्य मार्गों पर एक-दो की संख्या में बसों का परिचालन हुआ. शहर में एक भी मिनी बस नहीं चली. ऑटो सामान्य दिनों से कम चले.

बंद के दौरान साकची बाजार की अधिकतर दुकानें खुली रहीं. शॉपिंग मॉल बंद रहे. बिष्टुपुर बाजार व मेन रोड की दुकानें, शोरूम बंद रहे. कदमा में कुछ स्थानों पर बंद का असर देखा गया. जबकि सोनारी में आंशिक असर देखा गया. स्कूल-कॉलेजों पर कोई असर नहीं पड़ा. बंद को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. साकची गोलचक्कर में रैफ की तैनाती की गयी थी. ड्रोन से निगरानी रखी जा रही थी. उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से और एनएच का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
कहां क्या असर
पूर्वी सिंहभूम : गोविंदपुर में टायर जला कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध. घाटशिला में दुकानें बंद रहीं. वाहन नहीं चले. चाकुलिया, बहरागोड़ा, मुसाबनी, डुमरिया में भी बंदी का असर दिखा. धालभूमगढ़ में बंद कराते 14 गिरफ्तार.
सरायकेला-खरसावां : कपाली से 45,चांडिल से 32, गम्हरिया से 12, सरायकेला से 18, आरआइटी से 19, खरसावां से 16 व आदित्यपुर से 250 बंद समर्थक गिरफ्तार. सरायकेला में सुबह आठ बजे से दुकानें खुलीं, 11 बजे कुछ बंद हो गयीं. खरसावां में दोपहर 12 बजे तक बंद रहे बाजार, गाड़ियां नहीं चलीं. कुचाई में लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं. चांडिल में मिला जुला असर, एनएच पर कम चले वाहन. राजनगर में बंद असरदार. बैंक व पेट्रोल पंप भी बंद रहे.
पश्चिमी सिंहभूम : चाईबासा में छोटी गाड़ियां चलीं, बसें बंद रहीं. चक्रधरपुर में आंशिक असर रहा. लंबी दूरी के वाहन स्वत: बंद रहे. आनंदपुर व मनोहरपुर में सब कुछ सामान्य रहा. सोनुवा में दुकानें बंद रहीं.
रांची : बंद का रांची में भी मिलाजुला असर रहा़ कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर गाड़ियां भी कम दिखीं. कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है़
बंद को लेकर शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. दोपहर से ही मेन रोड, रातू रोड, लालपुर, कांटाटोली, बिरसा चौक, हरमू बाइपास सहित मुख्य सड़कों पर आवागमन सामान्य रहा़ शाम तक पूरे शहर की दुकानें भी खुल गयी थी़ं
कहां पर क्या रहा असर
हजारीबाग : शहर के सरकारी व निजी बस स्टैंड से यात्री बसें नहीं चलीं. एनएच-33 व एनएच 100 पर भी पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा. कांग्रेस विधायक मनोज यादव के नेतृत्व में बरही में जीटी रोड को जाम किया गया. चरही में कोयले की ढुलाई ठप रही.
गुमला : 160 बसें व 500 छोटे वाहन नहीं चले. टायर जलाकर कई स्थानों पर बंद समर्थकाें ने सड़क जाम किया. पूर्व सांसद डॉ रामेश्वर उरांव व पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव आदि गिरफ्तार
किये गये.
झारखंड में नहीं…
गढ़वा : सिर्फ रांची जानेवाली यात्री वाहनों को छोड़कर सभी रूटों पर वाहन चले़ बंद को लेकर सुबह से ही सभी चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद थी़
चतरा: बंद असरदार रहा. केशरी चौक को बंद समर्थकों ने जाम किया. बंद के कारण आम्रपाली व मगध कोल परियोजना में डिस्पैच व कोयला ढुलाई का कार्य ठप रहा. यात्री वाहनों के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
कोडरमा : बंद का कोडरमा में मिला जुला असर दिखा. सुबह में ही बंद समर्थक सड़कों पर उतरे व बाजार बंद कराया. जिले में लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बंद समर्थकों ने रांची-पटना रोड को कुछ देर के लिए जाम किया. इधर, धनबाद गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन के पास बंद समर्थकों ने कुछ मिनट के लिए 18626 हटिया पटना एक्सप्रेस को रोके रखा.
लोहरदगा: लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बॉक्साइट की ढुलाई पूर्णत: ठप रही. दोपहर बाद शहरी क्षेत्र में दुकानें आम दिनों की तरह खुले.
रामगढ़: सबसे अधिक असर लंबी दूरी की सवारी वाहनों पर देखा गया. बसें नहीं चलीं. जिला में बंद शांतिपूर्ण रहा.
पलामू : लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले टैक्सी का भी परिचालन नहीं हुआ. निजी विद्यालय बंद रहे. जबकि ग्रामीण इलाकों में भी बैंक व अन्य सरकारी कार्यालयों में कामकाज सामान्य रहा.
गिरिडीह : लंबी दूरी के वाहनों के नहीं चलने से यात्री परेशान रहे. चार घंटे तक बगोदर में एनएच-टू जाम रहा. सरिया में बंद के दौरान दुकानदार से मारपीट हुई. बेंगाबाद में तीन घंटे तक सड़क पर डटे रहे समर्थक.
बोकारो : मिलाजुला रहा असर रहा.
जमशेदपुर : साकची बाजार की अधिकांश दुकानें खुली रही, शॉपिंग मॉल बंद रहे. बिष्टुपुर बाजार व मेन रोड की दुकानें बंद रही. बंद का रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. टाटा-रांची समेत अन्य मार्गों पर एक-दो बसें ही चलीं.
देवघर : टावर चौक व आसपास के इलाकों में होटल, दुकान व प्रतिष्ठानें दुकानें भी खुली, इसीएल के चितरा कोलियरी में उत्पादन प्रभावित हुआ. लंबी दूरी की बसें नहीं चली, परेशान रहे यात्री.
दुमका : दोपहर तक किसी भी रुट पर यात्री बसें नहीं चलने से यात्री परेशान रहे. दुधानी में बंद समर्थकों ने टायर जलाकर आवागमन प्रभावित करने की कोशिश की. अधिकांश दुकानें बंद रही.
साहिबगंज : स्टेशन चौक पर सभी दलों के सदस्य जमा होकर रेलवे गेट को बंद किया. सरकार विरोधी नारे लगाये. गर्ल्स हाई स्कूल के समीप शिक्षक व समर्थकों में झड़प. कॉलेज रोड csx जेएमएम सदस्यों ने सड़क में बांस घेरकर किया जाम. बैंक, स्कूल-कॉलेज को कराया बंद.
गोड्डा : बंद का आंशिक असर रहा. व्यवसायियों ने बंद को नकारा. विपक्षी एकता नहीं दिखी.
जामताड़ा : शांतिपूर्ण रहा बंद. शहर के व्यवसायियों ने नहीं खोली दुकानें.
पाकुड़ : कांग्रेस भवन से गांधी चौक तक निकाली रैली.
देवघर : देवघर में पहली बार पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा सड़क पर उतरे.
महागठबंधन के सभी दलों का समर्थन मिला : डॉ अजय
जमशेदपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ आहूत भारत बंद का लोगों तथा गठबंधन के सभी दलों का समर्थन मिला.
शहर में मिला-जुला असर, कड़ी थी सुरक्षा, ड्राेन से हो रही थी निगरानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें