जमशेदपुर: टाटा- दिल्ली मेन लाइन स्थित गोमो स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग वर्क के लिए 10 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस कारण 6 से 15 जून तक टाटानगर होकर चलने वाली सात जोड़ी ट्रेन गोमो स्टेशन नहीं जायेगी.
सभी ट्रेनें मुरी-बरकाकाना-मुगलसराय के रास्ते जायेगी. मेगा ब्लॉक के दौरान रेल प्रशासन एनआइ (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क करेगा. इस दौरान गोमो स्टेशन से होकर चलने वाली तीन एक्सप्रेस और तीन पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो जोड़ी ट्रेनों को शार्ट टर्मिनल किया गया है.
इसके अलावा टाटानगर होकर चलने वाली सात ट्रेनें पुराने रूट (गोमो स्टेशन) के बजाय मुरी-बरकाकाना मुगलसराय के रास्ते आयेगी और जायेगी. इस वजह से ट्रेनों के लेट होने की आशंका है. इधर, 10 दिवसीय रेलवे मेगा ब्लॉक की सूचना दपू रेलवे मुख्यालय ने टाटानगर समेत सभी स्टेशन मैनेजर को दे दी है.