21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की चोरी कर बेचने वाले गिरोह के दो धराये

एक वाहन पहुंचाने के मिलते थे आठ हजार रुपये, जीपीआरएस से पकड़े गये गिरोह के सदस्य जमशेदपुर : शहर से बड़ी गाड़ियों की चोरी कर बिहार में बेचने वाले गिरोह के सदस्य अफजल और जल्लू राजू (दोनों गरीब नवाज कॉलोनी, जुगसलाई) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों कदमा रानीकूदर से प्रवीर कुमार चंद्र की […]

एक वाहन पहुंचाने के मिलते थे आठ हजार रुपये, जीपीआरएस से पकड़े गये गिरोह के सदस्य

जमशेदपुर : शहर से बड़ी गाड़ियों की चोरी कर बिहार में बेचने वाले गिरोह के सदस्य अफजल और जल्लू राजू (दोनों गरीब नवाज कॉलोनी, जुगसलाई) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों कदमा रानीकूदर से प्रवीर कुमार चंद्र की सूमो चोरी कर भाग रहे थे. दोनों को पुलिस ने बरही के पास पकड़ा.
सूमो को अफजल चला रहा था और जल्ला राजू बगल की सीट पर बैठा था. दोनों चोरी की कॉमर्शियल सूमो के नंबर प्लेट को (जेएच05एडब्ल्यू-4238) प्राइवेट नंबर प्लेट में बदल कर गाड़ी समस्तीपुर बेचने के लिए ले जा रहे थे. दोनों को बबलू नामक युवक ने सूमो को समस्तीपुर पुल के नीचे ले जाकर किसी व्यक्ति को सौंपने की बात कही थी. इसके एवज में अफजल को आठ हजार रुपये मिलने वाले थे.
इसकी जानकारी सिटी एसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को दी. इस मौके पर डीएसपी अरविंद कुमार, कदमा थानेदार जितेंद्र ठाकुर और बागबेड़ा थानेदार लक्ष्मण प्रसाद भी मौजूद थे.
छह लोगों का गैंग चलते-फिरते करता था गाड़ी चोरी
सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बबलू नामक ड्राइवर गिरोह का सरगना है और गिरोह में कुल छह लोग शामिल हैं. दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी सगुवा उर्फ समीर, अलीम, मो राज, मो मोनू उर्फ शहजादा तथा बबलू ड्राइवर की तलाश कर रही है. पूछताछ में पता चला है कि चोरी की एक स्कॉर्पियो को ओड़िशा में ढ़ाई लाख रुपये में बेचा था. इसके अलावा शहर से चोरी की एक बोलेरो को भी उक्त गिरोह के लोगों ने बेचा है. तीसरी सूमो कदमा से चोरी कर समस्तीपुर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था,
इसबीच पुलिस ने बरही के पास चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. उन्होंने बताया है कि अफजल पूर्व में मारपीट के आरोप में जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें