डीसीसी ने पोषण की शपथ दिलाते हुए बच्चों में कुपोषण की समस्या को खत्म करने पर दिया बल
Advertisement
कुपोषण का कलंक हमें मिटाना है : डीडीसी
डीसीसी ने पोषण की शपथ दिलाते हुए बच्चों में कुपोषण की समस्या को खत्म करने पर दिया बल जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में एक से 30 सितंबर तक चलने वाले हर घर पोषण त्योहार माह की शुरुआत की गयी. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के एक वर्ष पूरे होने पर महिलाअों के […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में एक से 30 सितंबर तक चलने वाले हर घर पोषण त्योहार माह की शुरुआत की गयी. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के एक वर्ष पूरे होने पर महिलाअों के स्वास्थ्य अौर पोषण को सुनिश्चित करने के लिए मास व्यापी जनांदोलन पोषण माह की शुरुआत की गयी है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वी माहेश्वरी ने उपस्थित लोगों तथा पदाधिकारियों को पोषण की शपथ दिलाते हुए बच्चों में कुपोषण की समस्या को खत्म करने पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि जन्म के तुरंत बाद अौर बाद में भी कम से कम छह माह तक मां का दूध बच्चे के लिए अत्यंत लाभकारी है. जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय ने पोषण माह के दौरान सोशल मीडिया, मास मीडिया, इंडोर मीडिया प्लान की जानकारी दी. पोषण अभियान में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस द्वारा कुपोषण मिटाने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए समेकित रूप से कार्य किया जायेगा.
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, डीडीसी वी माहेश्वरी, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, एडीसी सौरभ सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी भारती, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement