जमशेदपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक माेहम्मद माेबीनुद्दीन अंसारी ने कहा लिए एलआइसी ऐसा संस्थान है, जाे लाेगाें के घरों तक जाकर सेवा प्रदान कर रहा है. 1956 में पांच कराेड़ रुपये से शुरू हुई एलआइसी की यात्रा 28 लाख कराेड़ से भी अधिक तक पहुंच गयी है.
Advertisement
घराें तक जाकर सेवा दे रहा है एलआइसी
जमशेदपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक माेहम्मद माेबीनुद्दीन अंसारी ने कहा लिए एलआइसी ऐसा संस्थान है, जाे लाेगाें के घरों तक जाकर सेवा प्रदान कर रहा है. 1956 में पांच कराेड़ रुपये से शुरू हुई एलआइसी की यात्रा 28 लाख कराेड़ से भी अधिक तक पहुंच गयी है. शनिवार को […]
शनिवार को एलआइसी के इंश्योरेंस वीक के उद्घाटन समाराेह के अवसर पर अायाेजित संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए सीनियर डीएम अंसारी ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यह सब ग्राहकों के विश्वास के दम पर हासिल हो पाया है. पॉलिसी संख्या के आधार पर एलआइसी की बाजार में हिस्सेदारी 75 प्रतिशत तथा प्रीमियम के आधार पर लगभग 70 प्रतिशत है. इससे पूर्व सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का उद्घाटन सिटी एसपी प्रभात कुमार ने किया. शनिवार को एलआइसी कर्मियों ने रैली भी निकाली. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमशेदपुर मंडल के विपणन प्रबंधक बीपी दास, विक्रय प्रबंधक टी मिंज मौजूद थे.
सात तक होंगे विभिन्न आयोजन : इश्याेरेंस वीक के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. रविवार काे सीट एंड ड्रा तथा चिकित्सा शिविर (चाईबासा मार्ग स्थित डांडू गांव में), पांच को कस्टमर मीट, कर्मियों के लिए चिकित्सा शिविर, 6 को पौधारोपण व कर्मचारियों के लिये क्विज एवं सात सितंबर को समापन समारोह आयाेजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement