Advertisement
डायन के नाम पर दंपती को पीटकर किया घायल
गम्हरिया : सरायकेला थाना क्षेत्र के बालीगुमा (भोलाडीह) गांव में रविवार दोपहर एक वृद्ध दंपती पर डायन होने का आरोप लगाते पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. मामले को लेकर महिला ने पुलिस से शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पीड़ित महिला अलका देवी ने बताया कि रविवार दोपहर […]
गम्हरिया : सरायकेला थाना क्षेत्र के बालीगुमा (भोलाडीह) गांव में रविवार दोपहर एक वृद्ध दंपती पर डायन होने का आरोप लगाते पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. मामले को लेकर महिला ने पुलिस से शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पीड़ित महिला अलका देवी ने बताया कि रविवार दोपहर उसके पड़ोसी पीतांबर कुंभकार, उसकी पत्नी संध्या देवी, नीलांबर कुंभकार, उसकी पत्नी गुरुवारी देवी तथा दिगंबर कुंभकार व उसकी पत्नी दीपाली देवी उनके घर पर आयी और उसे डायन कहते हुए गाली-गलौज करने लगी. इसका विरोध करने पर तीनों महिलाओं ने अलका का बाल पकड़कर उसे घर से बाहर निकालकर मारपीट शुरू कर दिया.
वहीं मारपीट होते देख बीच-बचाव करने पहुंचे अलका के पति हरिनारायण कुंभकार को भी पड़ोसियों द्वारा पीटकर सिर फोड़ दिया गया. किसी तरह से अपनी जान बचाकर उक्त दंपती समाजसेविका छुटनी महतो के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगायी. श्रीमती महतो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दंपती पर गांव छोड़ने का बनाया जा रहा दबाव
उक्त दंपती ने बताया कि तीन माह पूर्व भी पड़ोसियों द्वारा उनको डायन के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था. उस समय उनके द्वारा जबरन अलका को पुरुलिया के माठा स्थित एक ओझा पास ले जाया गया था, जहां ओझा द्वारा उक्त महिला के डायन होने के आरोप को खारिज कर दिया गया था. श्रीमती देवी ने बताया कि उसके बाद भी संबंधित पड़ोसियों द्वारा उन्हें गांव छोड़कर चले जाने को कहा जाने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement