Advertisement
एनसीडीसी और फाइलेरिया विभाग की टीम कर रही सर्वे, जलापूर्ति लाइन की भी हो रही जांच
जमशेदपुर : जॉन्डिस को लेकर शुक्रवार से एक बार फिर मरीजों का सर्वे शुरू किया गया. इसमें धातकीडीह बी ब्लॉक के लाइन नंबर पांच, सात और आठ में एक दर्जन जॉन्डिस के नये मरीज मिले. सर्वे को लेकर छह टीम बनायी गयी है, जिसमें फाइलेरिया विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है. सर्वे […]
जमशेदपुर : जॉन्डिस को लेकर शुक्रवार से एक बार फिर मरीजों का सर्वे शुरू किया गया. इसमें धातकीडीह बी ब्लॉक के लाइन नंबर पांच, सात और आठ में एक दर्जन जॉन्डिस के नये मरीज मिले. सर्वे को लेकर छह टीम बनायी गयी है, जिसमें फाइलेरिया विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है. सर्वे को लेकर दिल्ली से शहर पहुंची नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्राेल (एनसीडीसी) की टीम ने 45 प्रश्नों की एक लिस्ट बनायी है, जिसके आधार पर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है.
वहीं, मुहल्ले के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. इसके अलावा जो मरीज मिल रहे हैं, उनकी पूरी हिस्ट्री ली जा रही है. जुस्को पानी की पाइप लाइन को रही है ठीक. धातकीडीह जॉन्डिस को लेकर की जा रही जांच में पता चला है कि कई जगहों पर पाइप लाइन में लीक है, जिसको जुस्को की टीम द्वारा ठीक किया जा रहा है. फाइलेरिया विभाग के ये कर्मचारी टीम में हैं शामिल. ब्रह्मराज यादव, धर्मराज यादव, जॉन कच्छप, भगवान पासवान, प्रेम कुमार झा, सत्येंद्र झा, नकुल उरांव.
सर्वे के दौरान क्या पूछ रहे हैं टीम के सदस्य
सर्वे टीम के सदस्यों द्वारा लोगों से परिवार में सदस्यों की संख्या, 10 से 15, 16 से 45 व 45 वर्ष से ऊपर के घर में कितने सदस्य हैं, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है. साथ ही अगर किसी घर में जॉन्डिस के मरीज हैं, ताे उनका नाम, पता व कब से बीमार हैं, कहां इलाज कराया, पानी कहां से पीते थे, अभी क्या स्थिति है, कैसे उनको पता चला कि पीलिया है, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है. साथ ही पंपलेट का वितरण किया जा रहा है, जिसमें हेपेटाइटिस इ क्या है. इसके लक्षण, बचाव के बारे में जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement