Advertisement
पश्चिम बंगाल में भाजपा का वजूद नहीं : श्रीकांत महतो
जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के सालबनी के विधायक श्रीकांत महतो ने कहा कि बंगाल में भाजपा का कोई वजूद नहीं है. भाजपा लाख प्रयास कर ले, चुनाव में कुछेक सीट को छोड़ बाकी पर तृणमूल कांग्रेस का ही परचम लहरायेगा, क्योंकि टीएमसी की नींव तह तक है. पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक ममता […]
जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के सालबनी के विधायक श्रीकांत महतो ने कहा कि बंगाल में भाजपा का कोई वजूद नहीं है. भाजपा लाख प्रयास कर ले, चुनाव में कुछेक सीट को छोड़ बाकी पर तृणमूल कांग्रेस का ही परचम लहरायेगा, क्योंकि टीएमसी की नींव तह तक है. पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक ममता बनर्जी की पकड़ काफी मजबूत है.
पंसस, जिला परिषद से लेकर अन्य सभी टीएमसी से जुड़े हुए हैं. बिष्टुपुर सीएच एरिया स्थित निर्मल भवन में पूर्वांचल आदिवासी-कुड़मी समाज की बैठक में विधायक श्रीकांत महतो पहुंचे थे. श्री महतो ने कहा कि झारखंड, बंगाल, ओड़िशा व असम में कुड़मी समाज के लोगों को एकजुट किया जा रहा है. नवंबर में शीतकालीन सत्र के दौरान उक्त चार राज्यों के हजारों कुड़मी भाई-बहन दिल्ली में जुटेंगे.
इस दौरान कुड़मी को एसटी की सूची में शामिल करने और कुरमाली भाषा को उक्त सभी राज्यों में द्वितीय राजभाषा बनाने की मांग करेंगे. इस दौरान पूर्वांचल आदिवासी-कुड़मी समाज के अध्यक्ष सुनिर्मल महतो ने कहा कि कुड़मी समाज आर या पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. केंद्र व राज्य सरकार कुड़मी को उनका हक और अधिकार देने से वंचित करती है, तो जनांदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा. बैठक में विकास महतो, डा. अनिल महतो, फणीभूषण महतो, हरमोहन महतो, धनंजय महतो, ध्रुवज्योति महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement