जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग ने मई माह तक के अपनी वसूली का लक्ष्य पूरा किया है. इसमें एडवांस के एडजस्टमेंट के बावजूद अरबन सर्किल ने लक्ष्य का 102 फीसदी हासिल किया है.
सेल्स टैक्स विभाग के लिए मई माह तक का लक्ष्य पूरे डिवीजन का 13027.93 लाख रुपये था, जिसके विरूद्ध इस साल 12773.26 लाख रुपये की वसूली हो पायी, जो लक्ष्य का 98.05 फीसदी है. पिछले साल इसी माह तक 12,426.57 लाख रुपये की वसूली हुई थी.
यह पिछले साल के अनुपात में करीब 102.79 फीसदी की वसूली है. सेल्स टैक्स विभाग का पूरे साल भर में कुल वसूली का लक्ष्य 2,63,350.00 लाख रुपये है. इस बार के वसूली में अरबन सर्किल ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है.