जमशेदपुर : सोनारी निवासी राजीव रंजन सिंह ने अमित सिंह पर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने और पिस्तौल सटाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. सोनारी थाना में राजीव रंजन ने शिकायत दर्ज करायी है. राजीव ने प्राथमिकी में बताया है सोनारी में उसकी खुशी टूर एंड ट्रैवल्स नाम से दुकान है.
11 अगस्त को अमित सिंह दो दोस्तों के साथ आया और 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने लगा. उसने बताया कि वह अखिलेश सिंह का आदमी है. रुपये नहीं देने पर उसे गोली मार देगा. मना करने पर उसने पिस्तौल सटा दी. बीच-बचाव करने आये उसके भाई धनंजय सिंह का गला दबाकर मारने की कोशिश अमित के साथ आये दोस्तों ने की. इसके बाद दोनों भाई जान बचाकर दुकान से भागे.
वहीं, दूसरी ओर अमित सिंह ने राजीव रंजन सिंह पर लोहे के रॉड से मारने और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. अमित ने बताया कि उसने राजीव रंजन को 76 हजार रुपये उधार दिये थे. 11 अगस्त को वह रुपये मांगने गया, तो राजीव ने इनकार कर दिया. विवाद के दौरान राजीव ने उस पर लोहे के रॉड से हमला किया. सोने की चेन छीन ली. इसके बाद कुछ परिचित लोग उसे सोनारी थाना लाये. जहां से इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया.