Advertisement
दिलीप हत्याकांड में गणेश व लबे की तलाश
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र में गालूडीह से गायब युवक दिलीप मार्डी की हत्या के मामले में एमजीएम थाना में रामदास हेंब्रम के बयान पर लबे मार्डी और गणेश मार्डी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. दोनों 10 अगस्त को दिलीप का शव मिलने के बाद से फरार हैं. दिलीप के परिजनों […]
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र में गालूडीह से गायब युवक दिलीप मार्डी की हत्या के मामले में एमजीएम थाना में रामदास हेंब्रम के बयान पर लबे मार्डी और गणेश मार्डी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. दोनों 10 अगस्त को दिलीप का शव मिलने के बाद से फरार हैं. दिलीप के परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार चार अगस्त को लबे मार्डी और गणेश मार्डी (भुरुडांगा) गालुडीह काशीडांगा आये. दोनों दिलीप मार्डी को मजदूरी का पैसा देने आये थे.
उस दिन रात होने के बाद दिलीप दोनों को बाइक से भुरुडांगा पहुंचाने गया था और इसके बाद वापस नहीं लौटा. 10 अगस्त को सुंदर केनाली घाट पर उसका शव मिला. एमजीएम थाना में हत्या कर शव छुपाने का मामला दर्ज कराया गया है. इधर, एमजीएम पुलिस ने हत्या में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की बात कही है. पुलिस का दावा है एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement