29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक देखेगा 12 साल का लैंड रिकॉर्ड

जमशेदपुरः राज्य की 51 पिछड़ी जातियों (ओबीसी) की जमीन पर हाउसिंग लोन देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) अब उस भूमि का पिछले 12 साल का ही रिकॉर्ड देखेगा. हालांकि आदिवासी (एसटी) जमीन होने की स्थिति में उसका 30 साल पुराना रिकॉर्ड देखने संबंधी सीलिंग जारी रखेगा. सीएनटी पर हाइकोर्ट के फैसले को […]

जमशेदपुरः राज्य की 51 पिछड़ी जातियों (ओबीसी) की जमीन पर हाउसिंग लोन देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) अब उस भूमि का पिछले 12 साल का ही रिकॉर्ड देखेगा.

हालांकि आदिवासी (एसटी) जमीन होने की स्थिति में उसका 30 साल पुराना रिकॉर्ड देखने संबंधी सीलिंग जारी रखेगा. सीएनटी पर हाइकोर्ट के फैसले को लेकर एसबीआइ ने लैंड रिकॉर्ड (ओबीसी और एसटी लैंड पर) की अवधि बढ़ा कर 30 साल कर दी थी.
इस अवधि के बीच उस जमीन पर कोई विवाद नहीं होने या फिर किसी का दावा नहीं होने की स्थिति में ही बैंक संबंधित पक्ष को लोन देने के लिए तैयार होता था. इस कदम के बाद बैंक का हाउसिंग लोन का कारोबार घट कर 30 प्रतिशत ही रह गया था. इससे बैंक को अपने आदेश में संशोधन करना पड़ा. संशोधित आदेश 26 मई को जारी किया गया.
दो प्रोजेक्ट रिकॉर्ड देखने के बाद लोन : एसबीआइ ने बिल्डरों के दो प्रोजेक्ट देखने के बाद ही उन्हें लोन देने का फैसला किया है. उक्त दोनों प्रोजेक्ट की अद्यतन स्थिति क्या है, यदि प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप है, तो उसकी स्थिति क्या है. पार्टनरशिप में यदि एक की स्थिति बेहतर है, तो उसे भी लोन दिया जा सकता है.

सीएमडी के समक्ष उठा था मामला
एसबीआइ अधिकारियों ने पिछले दिनों सीएमडी प्रतीप चौधरी के जमशेदपुर दौरे के क्रम में इस मामले को उठाया था. अधिकारी यह बात समझाने में सफल रहे थे कि उनका कारोबार तो प्रभावित हो ही रहा है, साथ ही ग्राहक ों से संबंध भी खराब होने लगा है. ऐसी स्थिति में 30 साल का रिकॉर्ड देखने के मामले में लचीला रुख अपनाया जाना चाहिए.
पुराने आदेश में संशोधन
बैंक सूत्रों ने बताया कि जब सीएनटी के फैसले पर हाइकोर्ट ने अपना रुख साफ कर दिया है, तो इस दिशा में चाह कर भी कुछ नहीं किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में कारोबार के लिए हाइकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कोई दूसरा रास्ता निकालना होगा. इस क्रम में एसबीआइ मुख्यालय ने पुराने आदेश में संशोधन कर नया आदेश जारी किया.

रियल स्टेट के कारोबार को यदि बचाना है, तो बैंकों को नियमों में कुछ लचीलापन लाना होगा.
कौशल सिंह पूर्व अध्यक्ष बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया

ओबीसी में ये जातियां शामिल
बारी, बनापंत, बेदिया, बेलदर, भतियार, भेरियार (गरेड़ समेत), बिंद, चिक (मुसलिम), दफाली (मुसलिम), धानुक, धोबी (मुसलिम), गोर्ल्ड (चबी समेत), हजाम, कहार, कसाब (कसाई मुसलिम), केवट (केउत), खटिक, माली (मलाकार), धुनिया (मुसलिम), मल्लाह (सुरैया समेत), मदारी (मुसलिम), मेहतार, लालहेगी, हलखोर, भांगी (मुसलिम), मिरियासिन (मुसलिम), नट (मुसलिम), शिकारा, तांतवा, तुरहास, भर, भुइहार, धनवार, गुलगुलिया, कवार, खेतउरी, कुड़मी (महतो), मंझवार, मलार (मल्हार), प्रधान, तमारिया, भुइयां, अगेरिया, बागदी, भाष्कर, कैबर्त, करोरा, मौलिक, बबिरा, पांदो, पंगनिया, सौफा (सउआ).

पांच लाख रिटर्नवालों को ही लोन
सेल्फ इंप्लायमेंट और प्रोफेशनल्स को यदि बैंक से हाउसिंग लोन चाहिए, तो उन्हें अपना आइटी रिटर्न मजबूत करना होगा. तीन साल तक पांच-पांच लाख रुपये की आय पर रिटर्न भरनेवालों को ही एसबीआइ हाउसिंग लोन देगा. एसबीआइ ने सैलरीवाले ग्रुप के लिए कुछ लचीलापन रुख जरूर अख्तियार किया है.

हाउसिंग लोन के मामले में मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद कुछ राहत महसूस की गयी है. हाउसिंग लोन सेक्टर में एसबीआइ का बड़ा बाजार है, जिसे इस आदेश के बाद हासिल करने में सफलता मिलेगी.
अमिताभ चटर्जी आरएम, एसबीआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें