13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर में नहाने गया था खिलाड़ी, चोट से मौत

धालभूमगढ़/जमशेदपुर : कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सायंतन बनर्जी (21) की रविवार को धालभूमगढ़ की शाखा नहर में नहाने के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि नहर में कूदने पर सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सायंतन की जान चली गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरसिंहगढ़ निवासी गोपाल बनर्जी का इकलौता पुत्र […]

धालभूमगढ़/जमशेदपुर : कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सायंतन बनर्जी (21) की रविवार को धालभूमगढ़ की शाखा नहर में नहाने के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि नहर में कूदने पर सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सायंतन की जान चली गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरसिंहगढ़ निवासी गोपाल बनर्जी का इकलौता पुत्र सायंतन बनर्जी उर्फ ऋषि बनर्जी अपने दोस्तों के साथ नरसिंहगढ़ दुर्गा मेला के पास क्रिकेट खेलने गया था. दोपहर में सायंतन समेत छह लोग चांडिल बांयी मुख्य नहर की शाखा नहर ओआर 47 में नहाने चले गये. सायंतन हनुमान वाटिका के पास नहाने के लिए नहर में कूदा. वह तैरना नहीं जानता था.
कूदने के कुछ देर बाद तक वह पानी से नहीं निकला तोसीनियर नेशनल में किया था झारखंड का प्रतिनिधित्वसायंतन बनर्जी कबड्डी का शानदार खिलाड़ी था. उसने पिछले साथ सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था. वहीं बांका में आयोजित ऑल इंडिया आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसने बेस्ट रेडर का खिताब अपने नाम किया था. सायंतन अब तक पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी टीम में कवर के रूप में खेलता था. उसकी गिनती झारखंड के सबसे अच्छे रेडरों में होती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें