जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों का अपना घर का सपना साकार करने के लिए जुस्को प्रबंधन दिसंबर माह तक घेराबंदी का काम शुरू कर देगा. यह बातें जुस्को के एमडी तरुण डागा ने कहीं. श्री डागा शनिवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. एमडी का पदभार ग्रहण करने के बाद यूनियन ऑफिस पहुंचे श्री डागा का अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की पूरी टीम ने अभिनंदन किया. इस दौरान श्री डागा ने यूनियन के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया.
इससे पूर्व उन्होंने वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बैठक के दौरान महामंत्री सतीश सिंह ने जानना चाहा कि कर्मचारियों का अपना घर का सपना कब तक साकार होगा. इसके जवाब में तरुण डागा ने उक्त बातें कहीं. यूनियन ने माइकल जॉन ऑडिटोरियम को सही समय पर पूरा करने के लिए जुस्को को साधुवाद दिया.