Advertisement
एमजीएम: लाइन में लगवाकर हुई गार्डों को गिनती
जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे के निर्देश पर अपर उपायुक्त एसके सिन्हा ने शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में जाकर आउटसोर्सिंग स्टाफ की जांच की. दोपहर की शिफ्ट में मौजूद जी अलर्ट सुरक्षा एजेंसी के 30 सुरक्षाकर्मियों को अधीक्षक कार्यालय के बाहर कतार में खड़ा करके गिनती करायी गयी. एक-एक सुरक्षाकर्मी को […]
जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे के निर्देश पर अपर उपायुक्त एसके सिन्हा ने शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में जाकर आउटसोर्सिंग स्टाफ की जांच की. दोपहर की शिफ्ट में मौजूद जी अलर्ट सुरक्षा एजेंसी के 30 सुरक्षाकर्मियों को अधीक्षक कार्यालय के बाहर कतार में खड़ा करके गिनती करायी गयी. एक-एक सुरक्षाकर्मी को अधीक्षक कार्यालय में बुला कर उनकी डिटेल ली गयी.
इस दौरान अधीक्षक डॉ एसएन झा, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी आदि मौजूद थे. एडीसी ने देर शाम तक दूसरी शिफ्ट के सुरक्षाकर्मियों का सत्यापन किया. इसके अतिरिक्त आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्स, ड्रेसर, अोटी टेक्निशियन, चालक, कंप्यूटर अॉपरेटर, वार्ड ब्वॉय, वार्ड गर्ल, सफाई कर्मी का भी सत्यापन किया.
अस्पताल में 709 अौर कॉलेज के 130 आउटसोर्सिंग स्टाफ की हो रही है जांच. प्रधान सचिव द्वारा उपायुक्त को एमजीएम अस्पताल में 709 अौर मेडिकल कॉलेज में 130 आउटसोर्सिंग स्टाफ की सूची भेजते हुए सत्यापन का निर्देश दिया था. उपायुक्त ने एडीसी सौरव कुमार सिन्हा को जांच का जिम्मा दिया है. एडीसी ने शुक्रवार को एमजीएम पहुंच कर जांच शुरू की. अस्पताल में शनिवार को भी जांच होगी, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग स्टाफ की जांच होगी.
कम स्टाफ रख कर पूरी राशि लेने की है शिकायत. एमजीएम अस्पताल में 709 अौर मेडिकल कॉलेज में 130 आउटसोर्सिंग स्टाफ में से कम स्टाफ रख कर स्वीकृत पद की तुलना में पूरी राशि सरकार से लेने की शिकायत प्रधान सचिव को मिली है. प्रधान सचिव 25 जुलाई को एमजीएम का निरीक्षण करने आयी थीं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि शिकायत के आलोक में ही अस्पताल अौर कॉलेज के सभी आउटसोर्सिंग स्टाफ का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है.
आठ सुरक्षाकर्मियों को कॉलेज से लाने की चर्चा. वहीं एमजीएम अस्पताल में एडीसी की जांच के दौरान यह चर्चा रही कि सुरक्षाकर्मियों की गिनती को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज के आठ सुरक्षाकर्मियों को लाकर गिनती करा दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement