Advertisement
साकची में मार्केटिंग एजेंटों ने प्राचार्य व छात्रों को पीटा
जमशेदपुर : साकची हाइस्कूल का कैंपस रविवार को उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गया जब कैरियर काउंसेलिंग के नाम पर मार्केटिंग कंपनी चलाने का विरोध करने पर कंपनी के एजेंटों ने ठगी के शिकार युवक और उसके समर्थन में आये छात्र नेताओं को कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. एजेंटों ने बीच-बचाव […]
जमशेदपुर : साकची हाइस्कूल का कैंपस रविवार को उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गया जब कैरियर काउंसेलिंग के नाम पर मार्केटिंग कंपनी चलाने का विरोध करने पर कंपनी के एजेंटों ने ठगी के शिकार युवक और उसके समर्थन में आये छात्र नेताओं को कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. एजेंटों ने बीच-बचाव करने आये स्कूल के प्राचार्य को भी पीटा और प्राचार्य कक्ष में घुसकर कई सामान क्षतिग्रस्त कर दिये.
मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गयी. स्थिति बिगड़ते देख डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह, साकची, बिरसानगर, गोलमुरी, टेल्को थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. क्यूआरटी फोर्स को बुलाने और हल्का बल प्रयाेग करने के बाद मामला शांत हुआ. मौके पर पहुंची एसडीओ माधवी मिश्रा ने फर्जीवाड़ा के शिकार युवक को थाना में शिकायत करने को कहा है. उन्होंने स्कूल में घुसकर हंगामा करने वालों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश डीएसपी को दिया है.
क्या था मामला : फर्जीवाड़े के शिकार प्रेम प्रकाश दुबे ने बताया कि साकची स्कूल परिसर में स्मार्ट वैल्यू नाम की कंपनी कैरियर काउंसेलिंग करती थी. कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी दिलाने का वादा करती थी और साकची हाइस्कूल में प्रत्येक रविवार इसके लिए चयन प्रक्रिया आयोजित करती थी. काउंसेलिंग के लिए फाॅर्म भरने के बदले छह हजार रुपये जमा करने पड़ते थे. प्रेम प्रकाश ने काउंसेलिंग का फाॅर्म भरा था.
उसे फोन पर बताया गया कि उसे डाटा इंट्री का काम करना है जिसके बदले सप्ताह में चार हजार रुपये मिलेंगे.
रविवार को वह जानकारी लेने साकची हाइस्कूल पहुंचा तो देखा कि वहां काउंसेलिंग कंपनी ‘स्मार्ट वैल्यू’ का कोई सदस्य नहीं था बल्कि इनक्रेडिबल मल्टी मार्केटिंग के एजेंट नये लड़के-लड़कियों को एजेंट बनाने की जानकारी दे रहे थे. वह जानकारी लेने प्राचार्य कक्ष में गया जहां एक व्यक्ति ने बताया कि यहां इनक्रेडिबल मल्टी मार्केटिंग कंपनी का ही काम होता है, ‘स्मार्ट वैल्यू’ नामक कैरियर काउंसेलिंग की कोई कंपनी नहीं है. प्रेम ने इसकी जानकारी झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों को दी.
इसके बाद जेसीएम के कई सदस्य पहुंचे और मार्केटिंग कंपनी के मैनेजर अनिमेष कुमार से बात की. पता चला कि अंशु नाम के एक अन्य युवक को भी नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया गया था लेकिन अनिमेष ने इससे साफ इनकार कर दिया. इस बात पर विवाद बढ़ गया और जेसीएम के नेताओं ने अनिमेष की पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलते ही मार्केटिंग कंपनी के एजेंटों ने जेसीएम के सदस्यों और प्रेम दूबे पर हमला कर दिया. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. दो घंटे तक स्कूल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा. पुलिस ने आकर सबको कैंपस से बाहर निकाला. एजेंटों ने सड़क पर भी उत्पात मचाया, तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement