पटमदा: दलमा के बाघरो व कांटारांझा जंगल में सेंदरा पर्व के दौरान शुक्रवार को आधा दर्जन सूअर, खरगोश, सांप, वन मुरगी आदि जंगली जानवरों का शिकार किया गया.
विभिन्न गांव के सैकड़ों सेंदरा वीर गुरुवार की सुबह पारंपरिक हथियार के साथ दलमा के नीचे पहुंचे. यहां पहले पहाड़ी देवी देवताओं की पूजा की. शुक्रवार शाम पर्व मना कर खुशी-खुशी अपने घर वापस लौटे.
नहीं दिखे वन अधिकारी
दलमा के बाघरो व कांटारांझा जंगल में सेंदरा पर्व के दौरान वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं दिखे. हालांकि यूको विकास समिति के सदस्यों ने गांवों में बैठक कर बंदूक, जाल-फांस आदि ले जाने पर मनाही की थी.