18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय के लिए डीएसइ ऑफिस का गेट जाम, धरना

जमशेदपुर: पारा शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी (डीएसइ कम डीपीओ) कार्यालय का गेट जाम कर दिया. साथ ही कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. वे पांच माह से लंबित मानदेय का अविलंब भुगतान करने की मांग व संविदा का विरोध कर रहे थे. वे सभा और वेतन भुगतान समेत […]

जमशेदपुर: पारा शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी (डीएसइ कम डीपीओ) कार्यालय का गेट जाम कर दिया. साथ ही कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. वे पांच माह से लंबित मानदेय का अविलंब भुगतान करने की मांग व संविदा का विरोध कर रहे थे.

वे सभा और वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की. हालांकि धरना के मद्देनजर ऑफिस में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. लेकिन सुबह पुलिस के पहुंचने से पहले ही पारा शिक्षकों ने ऑफिस के दोनों गेट पर दोपहिया वाहनों को खड़ा कर जाम कर दिया. दोपहर करीब 2.30 बजे तक गेट जाम रहा. डीएसइ कम डीपीओ इंद्र भूषण सिंह जिला योजना की बैठक में थे, इसलिए उनके लौटने पर पारा शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान श्री सिंह ने दो माह के मानदेय भुगतान के लिए आरटीजीएस फंड राशि विमुक्त करने के साथ ही राज्य से आवंटन राशि प्राप्त होते ही शेष तीन माह के भुगतान का भी आश्वासन दिया. धरना में झारखंड राज्य सहयोगी, शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी, सलाहकार बिस्सा हेंब्रम, संयोजक कमलेश राय, सचिव गोविंद गोप, उपाध्यक्ष भूषण चंद्र गोप, दीपक कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष तापस हालदार, लखकन लाल महतो, निर्मल घोष, मृत्युंजय गोप, पंचानन महतो, रवींद्र महतो, लक्ष्मण मार्डी परमेश्वर महाकुड़ समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें