जमशेदपुर: तंबाकू उत्पाद की ब्रिकी पर रोक के लिए एडीएम सह तंबाकू नियंत्रण के नोडल पदाधिकारी बाल किशुन मुंडा की अध्यक्षता में छापामारी दल गठित है. लेकिन अब तक एक बार भी तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक के लिए छापामारी नहीं हुई.
22 फरवरी को भारत सरकार द्वारा संचालित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग एवं सीड्स की संयुक्त बैठक में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा- 2003) की धाराओं के अनुपालन के लिए छापामारी दस्ते का गठन किया था.