18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

520 करोड़ रुपये से बदलेगी मानगो की सूरत

जमशेदपुर : इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान के अंतर्गत मानगो में 520 करोड़ की लागत से सिवरेज-ड्रेनेज अौर सड़क की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से होने वाली सिवरेज-ड्रेनेज तथा रोड एक्सटेंशन सह सौंदर्यीकरण काम के डीपीआर का प्रजेंटेशन जिला सभागार में मंत्री सरयू राय, उपायुक्त अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों की […]

जमशेदपुर : इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान के अंतर्गत मानगो में 520 करोड़ की लागत से सिवरेज-ड्रेनेज अौर सड़क की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से होने वाली सिवरेज-ड्रेनेज तथा रोड एक्सटेंशन सह सौंदर्यीकरण काम के डीपीआर का प्रजेंटेशन जिला सभागार में मंत्री सरयू राय, उपायुक्त अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को किया गया. कंसलटेंट कंपनी टाटा इंजीनियरिंग ने सिवरेज-ड्रेनेज प्लान का तथा देल्ही इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लि.(डीआइएमटीएस) ने रोड एक्सटेंशन अौर सौंदर्यीकरण-जीर्णोद्धार प्लान का प्रेजेंटेशन पावर प्वाइंट के माध्यम से किया.
प्रजेंटेशन में बताया गया कि सिवरेज एंड ड्रेनेज प्लान के अंतर्गत मानगो के वार्ड नंबर 8 (आजाद नगर का क्षेत्र), वार्ड नंबर 9 (दाईगुट्टू-कुंवर बस्ती का क्षेत्र) तथा वार्ड नंबर 10 (मानगो बाजार एवं डिमना रोड के गंदे जल के शुद्ध करने के ट्रीटमेंट प्लांट (सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट) बनाने का सुझाव दिया गया है. दूसरी अोर सड़क विस्तार एवं सौदर्यीकरण के प्लान में मानगो की 15 सड़कों को विस्तारित करने, किनारे में सौंदर्यीकरण करने अौर पार्किंग स्थल विकसित करने का सुझाव दिया गया है. प्रजेंटेशन के दौरान मंत्री सरयू राय ने क्षेत्र का दौरा कर जमीनी सच्चाई से अवगत होने तथा अन्य सुझाव दिया है.
जमीनी हकीकत जानने के बाद पुन: 5 अगस्त को स्टेक होल्डरों की बैठक होगी जिसमें दोनों योजना पर निर्णय लिया जायेगा. योजना के लिए राशि एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा कर्ज के रूप में दी जायेगी. बैठक में एडीसी सौरव कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी महेश्वर महतो, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. 20 जुलाई को इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान के तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से 797 करोड़ की लागत से मानगो, जुगसलाई समेत अन्य शहरों में ड्रेनेज-सिवरेज, सड़क निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, वाटर सप्लाई से छूटे क्षेत्र को जोड़ने, यूटिलिटी डक्ट निर्माण, ग्रीन बेल्ट, ट्रैफिक मॉडिफिकेशन, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, रोड फर्नीचर, पार्किंग जंक्शन इंप्रूवमेंट, गैस पाइपलाइन व उपलब्ध जगह पर साइकिल ट्रैक निर्माण की योजना का नगर विकास विभाग के समक्ष प्रजेंटेशन दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें