18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजीएम में सदस्य भिड़े, नेपाली सेवा समिति भंग

जमशेदपुरः रविवार को गोलमुरी कार्यालय में नेपाली सेवा समिति की आमसभा में जम कर हंगामा हुआ. सभा शुरू होते ही कई सदस्य समिति भंग कर चुनाव कराने की मांग को लेकर मंच पर आ गये. अध्यक्ष द्वारा समिति भंग किये जाने और 60 दिनों के अंदर चुनाव कराने की घोषणा किये जाने के बाद मामला […]

जमशेदपुरः रविवार को गोलमुरी कार्यालय में नेपाली सेवा समिति की आमसभा में जम कर हंगामा हुआ. सभा शुरू होते ही कई सदस्य समिति भंग कर चुनाव कराने की मांग को लेकर मंच पर आ गये.

अध्यक्ष द्वारा समिति भंग किये जाने और 60 दिनों के अंदर चुनाव कराने की घोषणा किये जाने के बाद मामला शांत हुआ. सोमवार को शाम सात बजे पुन: समिति की बैठक बुलायी गयी है. जिसमें चुनावी कार्यक्रम तय किये जायेंगे. सभा शुरू होते ही हंगामात्रसभा शुरू होते ही समिति के सदस्य सुखदेव गुरुंग, राजेश प्रसाद, राजेश बहादुर, सुबा, गणेश विश्वकर्मा, जेबी प्रसाद शर्मा, एसके गुरंग, गजेंद्र, राम प्रसाद श्रेष्ठ, दिलीप राणा सहित कई सदस्य अध्यक्ष छबिराज दहाल से चुनाव कराने की मांग करने लगे. इसे लेकर हंगामा शुरू हो गया. मामला हाथापाई तक पहुंच गया था. समिति के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इसके बाद अध्यक्ष ने समिति भंग करने की घोषणा की. यह जानकारी समिति के सुखदेव गुरंग ने दी.

क्या है मामलाः समिति के एक पक्ष के अनुसार वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष छबिराज दहाल 11 सालों से अध्यक्ष पद पर काबिज हैं. चुनाव नहीं करा रहे हैं. हालांकि वर्तमान में एक एडॉप्ट कमेटी है. मगर कतिपय कारणों से चुनाव नहीं कराया जा रहा है. समाज नयी कमेटी का गठन चाहता है. इसलिए अविलंब चुनाव कराया जाये.

चुनाव कराने से आपत्ति नहीं
समिति का रजिस्ट्रेशन 2011 में हुआ है. जिसके आधार पर तीन साल के बाद नयी कमेटी का गठन करने एवं चुनाव करने का प्रावधान है. उसी नियमों को पूरा करते हुए तीन साल के भीतर चुनाव कराया जायेगा. चुनाव से वर्तमान कमेटी को कोई आपत्ति नहीं है. छबिराज दहाल, अध्यक्ष, वर्तमान कमेटी
चुनाव के लिए 200 सदस्य अनिवार्य
चुनाव के लिए 150 से दो सौ सदस्य होना अनिवार्य है. वर्तमान में करीब 50 सदस्य है. चुनाव को लेकर कोई आपत्ति नहीं है , लेकिन सही प्रक्रिया अपनाते हुए चुनाव कराया जाना चाहिए. गोपाल दंगल, महासचिव, वर्तमान कमेटी
गैर कानूनी है वर्तमान कमेटी
समिति के संविधान के अनुसार वर्तमान कमेटी गैर कानूनी है. इस कमेटी को भंग कर चुनाव कराना होगा. जरूरत पड़ने पर समिति चुनाव करवाने के लिए निबंधन कार्यालय रांची व जमशेदपुर में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगी. : सुखदेव गुरुंग. कमेटी सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें