Advertisement
बिरसानगर थाना प्रभारी ने प्रशासन को दी थी अतिक्रमण की रिपोर्ट
जमशेदपुर : पीएम आवास के लिए चिह्नित जमीन पर अतिक्रमण की रिपोर्ट बिरसानगर थाना प्रभारी ने सिटी एसपी के माध्यम से उपायुक्त को सौंपी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि परती जमीन को प्लॉटिंग कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है. रिपोर्ट में थाना प्रभारी ने बताया कि आस्था ट्वीन सिटी के बगल […]
जमशेदपुर : पीएम आवास के लिए चिह्नित जमीन पर अतिक्रमण की रिपोर्ट बिरसानगर थाना प्रभारी ने सिटी एसपी के माध्यम से उपायुक्त को सौंपी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि परती जमीन को प्लॉटिंग कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है. रिपोर्ट में थाना प्रभारी ने बताया कि आस्था ट्वीन सिटी के बगल में पेट्रोल पंप के उत्तर 1.5 किमी दूर तक जमीन को बी लोहार और उनके पुत्र आर लोहार एवं अन्य द्वारा बेचा जा रहा है.
काली मंदिर के बगल में रोड किनारे आर गोप एवं गीतांजलि अपार्टमेंट के बगल में श्रीवास्तव नाम का व्यक्ति सरकारी जमीन की अवैध रूप से प्लॉटिंग करके बेच रहा है. अतिक्रमण कर जमीन पर मकान-दुकान का निर्माण भी कराने की सूचना रिपोर्ट में दी गयी है. थाना प्रभारी ने दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर जमीन की मापी का अनुरोध किया था, जिसके आलोक में मंगलवार को मापी करायी गयी. इधर सोमवार देर शाम जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने एक सप्ताह में उक्त अतिक्रमण हटाने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement