Advertisement
बांग्लादेश से भारत Rs 6500 घूस देकर आया था सोइदुल
जमशेदपुर : धातकीडीह के मो इलियास खान को डॉलर दिखाकर पांच लाख रुपये जालसाजी करने के आरोपी बारीनगर निवासी शेख फिरदौस का भतीजा सोइदुल शेख साढ़े छह हजार रुपये घूस देकर आसानी से बांग्लादेश से भारत आ गया था.बांग्लादेश के फरीदपुर जिला के मोअदी गांव के निवासी सोइदुल ने पुलिस के सामने पूछताछ में यह […]
जमशेदपुर : धातकीडीह के मो इलियास खान को डॉलर दिखाकर पांच लाख रुपये जालसाजी करने के आरोपी बारीनगर निवासी शेख फिरदौस का भतीजा सोइदुल शेख साढ़े छह हजार रुपये घूस देकर आसानी से बांग्लादेश से भारत आ गया था.बांग्लादेश के फरीदपुर जिला के मोअदी गांव के निवासी सोइदुल ने पुलिस के सामने पूछताछ में यह खुलासा किया है.
साकची पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड के बाद उसे वापस जेल भेज दिया है. सोइदुल शेख ने पुलिस को बताया कि एक जुलाई को चाचा शेख फिरदौस बांग्लादेश आये थे. वह चाचा के साथ बांग्लादेश से साढ़े छह हजार रुपये घूस देकर भारत के बंगाल पहुंचा और वहां से ट्रेन से बारीनगर आया. उसने बताया कि बांग्लादेश् में बस पर चढ़ने से पहले साढ़े तीन हजार रुपये घूस दिये.
बॉडर पार करने के बाद बंगाल आने पर वहां बस से उतरने के बाद तीन हजार रुपये वेस्ट बंगाल के पदाधिकारियों को दिये. वह इससे पहले कभी भारत नहीं आया था. दूसरी तरफ शेख फिरदौस ने बताया कि उसके पास पासपोर्ट था, लेकिन वह बांग्लादेश में छोड़ आया है. वह अपने भतीजा को लेने बांग्लादेश गया था.
बांग्लादेश से भारत आने के दौरान उसने 1365 रुपये में एक डॉलर खरीदा था. भारत आने के बाद गरीबी दूर करने के लिए उसने जालसाजी की योजना बनायी. धातकीडीह मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद यूएस में रहने वाले व्यक्ति का पता लगाया. इसी दौरान पता चला कि मो इलियास खान का बेटा विदेश में पढ़ाई करता है.
इसके बाद उन्होंने मो इलियास खान को डॉलर के बारे में बताया और उनसे पांच लाख रुपये की जालसाजी की. उसने पुलिस को बताया है कि विदेशी मुल्क में फिलहाल उसके पास भारत में रहने का कोई प्रमाण नहीं है. उसकी पत्नी व बच्चे बारीनगर में रहते हैं. इसके अलावा भी पुलिस कुछ जानकारियां मिली हैं. पुलिस ने दोनों को रिमांड की अवधि समाप्त होने पर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement