Advertisement
जमशेदपुर : बस ने बाइक को मारी टक्कर मां की हुई मौत, दो बेटे गंभीर
हाता के पाउरू स्कूल के पास चाईबासा की ओर से आ रही भवानी शंकर बस से टकराई बाइक जमशेदपुर : टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बस (जेएच04ई-1152) की चपेट में आने से बाइक पर सवार पोटका के टांगराई गांव की निवासी रांधु मुंडा (45) की मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक (जेएच05एच-4488) पर सवार उसके […]
हाता के पाउरू स्कूल के पास चाईबासा की ओर से आ रही भवानी शंकर बस से टकराई बाइक
जमशेदपुर : टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बस (जेएच04ई-1152) की चपेट में आने से बाइक पर सवार पोटका के टांगराई गांव की निवासी रांधु मुंडा (45) की मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक (जेएच05एच-4488) पर सवार उसके दो बेटे जवाहरलाल मुंडा (24) और अजय मुंडा (17) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद टीएमएच रेफर कर दिया गया है. दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
पुलिस ने रांधु मुंडा का शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. दुर्घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की है. परिवार के लोगों ने बताया कि रांधु मुंडा गुरुवार को दोनों बेटे के साथ खासमहल स्थित सदर अस्पताल इलाज कराने आयी थी. यहां डॉक्टर को दिखाने के बाद तीनों वापस पोटका के टांगराई लौट रहे थे. उसी दौरान हाता के पाउरू स्कूल के पास चाईबासा की ओर से आ रही भवानी शंकर बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
बस की सीधी टक्कर से बाइक पर सवार रांधु मुंडा की मौके पर मौत हो गयी. दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंचे जिला पार्षद संजीव सरदार 108 एंबुलेंस से तीनों को एमजीएम अस्पताल लेकर आये. यहां महिला रांधु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों की स्थिति डॉक्टरों ने गंभीर बतायी.
पार्षद ने घायलों को टीएमएच में कराया भर्ती
जिला पार्षद संजीव सरदार एमजीएम से दोनों युवकों को टीएमएच लेकर आये. दोनों को तत्काल भर्ती कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जवाहरलाल मुंडा मृतक महिला का बड़ा बेटा है, जबकि अजय मुंडा छोटा बेटा. दोनों ने गुरुवार को बीमार मां काे लेकर इलाज कराने जमशेदपुर सदर अस्पताल आये थे. लौटने के क्रम में यह दुर्घटना हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement