12 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म में दरार
Advertisement
पारडीह में पानी से भरी टंकी गिरी, तीन घायल
12 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म में दरार आने और मिट्टी धंसने से सुबह 6.30 बजे हुआ हादसा जमशेदपुर : पारडीह-डिमना रोड पर हरि मंदिर बस्ती में 12 फीट ऊपर से पांच हजार लीटर की पानी से भरी टंकी गिर कर क्षतिग्रस्त हो गयी. टंकी गिरने से नीचे पानी भर रहीं दो महिलाएं व एक युवक जख्मी […]
आने और मिट्टी धंसने से
सुबह 6.30 बजे हुआ हादसा
जमशेदपुर : पारडीह-डिमना रोड पर हरि मंदिर बस्ती में 12 फीट ऊपर से पांच हजार लीटर की पानी से भरी टंकी गिर कर क्षतिग्रस्त हो गयी. टंकी गिरने से नीचे पानी भर रहीं दो महिलाएं व एक युवक जख्मी हो गये. घायलों में बस्ती के रहने वाले कुइती को जांघ में चोट आयी है, जबकि पुष्पा कालिंदी अौर निर्मला देवी के पैर व जांघ में चोट लगी है. टंकी टूटने से बस्ती के दर्जनों घरों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. बस्ती में सुबह के अलावा शाम को भी जलापूर्ति नहीं हो पायी.
बताया जाता है कि 12 फीट ऊपर पानी की टंकी रखने के लिए बनाया गया प्लेटफॉर्म तो मजबूत था, लेकिन इसके भीतर मिट्टी भरी थी और एक ओर से दरार थी. प्लेटफॉर्म के नीचे मिट्टी धंसने के बाद प्लेटफॉर्म एक ओर झुका और भरी टंकी गिर गयी. यह टंकी दो साल पूर्व लगायी गयी थी. इसमें डीप बोरिंग से पानी भरकर सुबह-शाम आपूर्ति होती थी.
एक माह पहले जतायी थी आशंका, मानगो अक्षेस ने की नहीं की कोई कार्रवाई
टंकी गिरने और लोगों के घायल होने पर उलीडीह भाजपा मंडल ने विरोध दर्ज कराया है. अमरेंद्र पासवान, पवन राय आदि ने बस्ती पहुंचकर घायलों का हाल जाना. पवन राय ने बताया की प्लेटफॉर्म में दरार आने के बाद टंकी गिरने की स्थिति की जानकारी मानगो अक्षेस को एक माह पहले दी थी. एक दिन पूर्व मानगो अक्षेस के जेइ एस महतो, व एस मुंडा ने यहां आकर स्थिति देखी थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement