परिवार के लोगों ने उपायुक्त से की मुलाकात, गौरव के दस्तावेज लिये
Advertisement
आस्ट्रेलिया से गौरव का शव वापस लाने में जुटे हैं परिजन
परिवार के लोगों ने उपायुक्त से की मुलाकात, गौरव के दस्तावेज लिये जमशेदपुर : बालीगुमा बगान एरिया निवासी गौरव प्रसाद की आस्ट्रेलिया में मौत के बाद परिजन शव शहर लाने का प्रयास कर रहे है. बुधवार को गौरव के दादा नंदू प्रसाद, पिता चंद्रभूषण प्रसाद, मां समेत बस्ती के लोग सांसद विद्युत वरण महतो के […]
जमशेदपुर : बालीगुमा बगान एरिया निवासी गौरव प्रसाद की आस्ट्रेलिया में मौत के बाद परिजन शव शहर लाने का प्रयास कर रहे है. बुधवार को गौरव के दादा नंदू प्रसाद, पिता चंद्रभूषण प्रसाद, मां समेत बस्ती के लोग सांसद विद्युत वरण महतो के साथ उपायुक्त अमित कुमार से मिले और उन्हें आस्ट्रेलिया से शव वापस लाने में मदद का अनुरोध किया. डीसी ने गौरव के विदेश जाने से जुड़े सभी दस्तावेज की प्रति ले ली है और इसके लिए विदेश मंत्रालय से बातचीत कर जल्द हल निकालने का आश्वासन दिया. दूसरी तरफ सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन को घटना की जानकारी दी. मंत्री सरयू राय ने भी विदेश मंत्रालय में बात कर शव वापसी के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू करने को कहा. इस मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह, राजू साहू, चितरंजन वर्मा, दुर्गा दत्ता, किशोर भूइयां, संजय भूइयां, संजय सिंह, गैन सिंह, आकाश झा और मनीष कुमार भी मौजूद थे.
चूल्हा-चौका बंद, गम में डूबा गांव
गौरव के मौत की खबर से परिवार में चूल्हा-चौका बंद हो गया है. गांव के लोग परिवार के लोगों को ढ़ाढस बांधने में जुट गये है. गौरव की मां, दादी समेत सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. हर कोई गौरव की मौत की खबर सुनकर सन्न है. उपायुक्त कार्यालय में गौरव के दादा नंदू प्रसाद ने कहा कि उन्हें तो विश्वास नहीं हो रहा है कि गौरव नहीं रहा. उपायुक्त कार्यालय में भी गौरव की मां व बस्ती की महिलाएं पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement