18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिप में फिसलकर गिरने से बालीगुमा के गौरव की मौत

जमशेदपुर : बालीगुमा बगान एरिया में रहने वाले भाजपा नेता नंदू प्रसाद के पोते गौरव प्रसाद (26) की आस्ट्रेलिया में मौत हो गयी. शिप कंपनी सीट्रक में समुद्र के बीच काम करने के दौरान सोमवार को दिन में यह हादसा हुआ. मंगलवार को दिन के एक बजे मुबंई के एजेंट आदित्य निगमा ने फोन पर […]

जमशेदपुर : बालीगुमा बगान एरिया में रहने वाले भाजपा नेता नंदू प्रसाद के पोते गौरव प्रसाद (26) की आस्ट्रेलिया में मौत हो गयी. शिप कंपनी सीट्रक में समुद्र के बीच काम करने के दौरान सोमवार को दिन में यह हादसा हुआ. मंगलवार को दिन के एक बजे मुबंई के एजेंट आदित्य निगमा ने फोन पर घटना की जानकारी गौरव के छोटे भाई विक्की प्रसाद को दी. एजेंट ने परिवार वालों को बताया कि समुद्र में शिप की सीढ़ियों में माल चढ़ाने के दौरान पांव फिसलने से गौरव नीचे गिरा और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह, संतोष सिंह समेत कई लोग पहुंच गये.
विकास ने उपायुक्त को घटना की जानकारी देकर शव को शहर लाने की बात की तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी ट्विट कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. डीसी ने देर रात परिवार से युवक के संबंध में जानकारी ली और परिवार को आश्वासन दिया की शव को सुरक्षित घर लाया जायेगा. दूसरी ओर सी फेयर्स ट्रस्ट के सचिव कैप्टन मनीष कुमार ने कंपनी से बातचीत की तो उन्हें बताया गया कि शव इंडोशिया पहुंच चुका है और चार-पांच दिनों में शहर पहुंच जायेगा. सारा खर्च कंपनी वहन कर रही है. मृतक की बीमा की राशि परिजनों को मिलेगी. इधर, शाम में घटना की जानकारी होने के बाद गमगीन परिवार के लोगों को ढाढ़स बांधने के लिए बस्ती के काफी संख्या में लोग जुट गये थे.
दादा ने चेन्नई में साथ रहकर करायी थी ट्रेनिंग
गौरव के पिता चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि उनकी तीन संताने हैं. दो बेटे गौरव और विक्की तथा एक बेटी है. गौरव और विक्की को उनके दादा नंदू प्रसाद जून 17 में चेन्नई ट्रेनिंग के लिए ले गये थे. दोनों बेटों ने छह माह की ट्रेनिंग की. ट्रेनिंग के बाद दोनों बेटे शहर पहुंचे. गौरव ने जनवरी माह में पासपोर्ट बनने के लिए आवेदन दिया. इसके बाद मुबंई के एजेंट आदित्य निगमा के जरिये आस्ट्रेलिया की शिप कंपनी सी ट्रक में नौकरी मिल गयी. साढ़े तीन लाख रुपये देकर वह मार्च माह में आस्ट्रेलिया गया. वहां जाने के बाद वाट्सएप कॉलिंग से बात होती थी. हमेशा वह आस्ट्रेलिया में मनमुताबिक काम मिलने और मन लगने की बात कहता था. रविवार की रात में भी वाट्सएप से परिवार वालों से बातचीत हुई थी.
नवंबर माह में आने वाला था गौरव
विक्की ने बताया कि गौरव ने मानगो वर्कर्स कॉलेज के इंटर की पढ़ाई की थी. इसके बाद चेन्नई में ट्रेनिंग की. आस्ट्रेलिया जाने का बाद नवंबर माह में वापस आने वाले थे. नवंबर में वह भाई के साथ आस्ट्रेलिया काम करने जाता, इससे पहले अनहोनी की खबर पहुंच गयी.
रुपये जमा कर अगस्त में पैमेंट भेजने वाला था गौरव
चंद्रभूषण प्रसाद ने कहा कि वह जब भी गौरव से बात करते थे उसे कहते थे कि बेटा पहले रुपये जमा कर लो. एक साथ रुपये भेजने से कुछ काम होगा. उन्होंने कहा कि अगस्त माह में गौरव पांच माह की वेतन भेजना वाला था. चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि वह अपने तीन भाइयों के साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें