Advertisement
टाटा स्टील कर्मियों के क्वार्टरों में लगा वाटर मीटर
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टरों में वाटर मीटर लगा दिया गया है. जुलाई के बाद से पानी के पैसे की वसूली की जायेगी. हालांकि इस पर यूनियन से अभी बातचीत नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक अभी तक कर्मचारियों को पानी का पैसा नहीं देना पड़ता है. टाटा स्टील जुस्को को इसके […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टरों में वाटर मीटर लगा दिया गया है. जुलाई के बाद से पानी के पैसे की वसूली की जायेगी. हालांकि इस पर यूनियन से अभी बातचीत नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक अभी तक कर्मचारियों को पानी का पैसा नहीं देना पड़ता है. टाटा स्टील जुस्को को इसके बदले सब्सिडी देती थी. लेकिन अब इसकी सब्सिडी भी बंद होने वाली है.
बताया जाता है कि कर्मचारी अगर प्रतिदिन सौ लीटर तक पानी का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 250 से 260 रुपये तक बिल आयेगा. उससे ज्यादा पानी की खपत पर 300 से 400 रुपये तक का बिल देना पड़ेगा. यह राशि कर्मचारियों के एकाउंट से काटेगी. वाटर मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement