जमशेदपुर : आजादनगर राेड नंबर एक निवासी सैफ निसार उर्फ सम्माे (36) की पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम थाना अंतर्गत ताेफिया गांव में शुक्रवार तड़के पांच बजे एनएच पर हुई दुर्घटना में मौत हो गयी. दुर्घटना में कार चला रहा सम्माे का चचेरा भाई अबु अनस (22) गंभीर रूप से घायल हाे गया. हादसे के बाद अबु ने खुद पिता काे फाेन पर जानकारी दी. इसके बाद माेहम्मद अशरफ, सैफ निसार के पिता माेहम्मद निसार, चाचा माेहम्मद अंजार आैर माेहम्मद अंसार समेत काफी संख्या में परिचित झाड़ग्राम पहुंचे और अबु काे टीएमएच में लाकर भर्ती कराया.
Advertisement
पिता के िलए कार लेकर आ रहे युवक की हादसे में मौत
जमशेदपुर : आजादनगर राेड नंबर एक निवासी सैफ निसार उर्फ सम्माे (36) की पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम थाना अंतर्गत ताेफिया गांव में शुक्रवार तड़के पांच बजे एनएच पर हुई दुर्घटना में मौत हो गयी. दुर्घटना में कार चला रहा सम्माे का चचेरा भाई अबु अनस (22) गंभीर रूप से घायल हाे गया. हादसे के बाद […]
सैफ निसार के शव का झाड़ग्राम के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हुआ उसके बाद उसे परिजनाें के हवाले कर दिया गया. शनिवार काे बाद जाेहर जनाजे की नमाज साकची आम बगान ईदगाह मैदान में पढ़ी जायेगी, इसके बाद साकची कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द ए खाक किया जायेगा. इधर, अबु अनस काे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच से काेलकाता ले जाने की तैयारी की जा रही है.
डैशबोर्ड से टकराया सिर. सैफ निसार उर्फ सम्माे के दाेस्त माेहम्मद अशरफ ने बताया कि गुरुवार काे दिन में सैफ काेलकाता से लाैटा था. इसी बीच उसे इंडियन आर्मी के किसी अधिकारी की अच्छी कंडीशन वाली गाड़ी बिक्री की जानकारी मिली. उसकी ख्वाहिश थी कि वह गाड़ी अपने पिता काे गिफ्ट करेगा. अपने चचेरे भाई अनस को लेकर वह काेलकाता रवाना हाे गया.
देर शाम काेलकाता में गाड़ी हुंडई आइ टेन (डब्ल्यूबी-06-4970) अॉटाेमेटिक गियर वाली को खरीद लिया. गाड़ी लेकर देर रात खाना खाने के बाद काेलकाता से दोनों भाई टाटा के लिए चल पड़े. सुबह साढ़े चार बजे झाड़ग्राम के ताेफिया एनएच पर डायवर्सन पर सामने से भारी वाहन ने कार काे टक्कर मार दी. अनस गाड़ी चला रहा था, जबकि सम्माे बगल की सीट काे पीछे कर लेटा था. टक्कर इतनी जाेर से हुई की सम्माे का सिर कार के डैशबाेर्ड पर टकराया और फट गया. घटना स्थल पर ही उसकी माैत हाे गयी. अनस के आंख, नाक आैर शरीर में काफी चाेटें आयी.
हंसमुख स्वाभाव का था सम्माे. आजादनगर राेड नंबर एक में रहनेवाला सैफ निसार उर्फ सम्माे हंसमुख स्वभाव का था. उसके तीन बच्चे हैं. बड़ा बेटा 12, छाेटा आठ व सबसे छाेटी बेटी दाे साल की है. सम्माे का बड़ी कंपनियाें में कांट्रैक्ट का काराेबार था. वह सभी का हरदिल अजीज था. सड़क दुर्घटना में सम्मो के इंतकाल की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में करीबी आैर दाेस्त पहुंचे. देर रात तक सम्माे की मां और पत्नी काे
पिता काे अॉटाेमेटिक कार गिफ्ट करने की थी तमन्ना सीने में धरी रह गयी
सैफ निसार सम्माे के दाेस्त माेहम्मद अशरफ ने बताया कि गुरुवार काे दिन में सैफ काेलकाता से लाैटा था. इसी बीच उसे इंडियन आर्मी के किसी अधिकारी की अच्छी कंडीशन वाली गाड़ी बिक्री की जानकारी मिली. उसकी ख्वाहिश थी कि वह गाड़ी अपने पिता काे गिफ्ट करेगा. अपने चचेरे भाई अनस को लेकर वह काेलकाता रवाना हाे गया. देर शाम काेलकाता में गाड़ी हुंडई आइ टेन (डब्ल्यूबी-06-4970) अॉटाेमेटिक गियर वाली को खरीद लिया. गाड़ी लेकर देर रात खाना खाने के बाद काेलकाता से दोनों भाई टाटा के लिए चल पड़े.
सुबह साढ़े चार बजे झाड़ग्राम के ताेफिया एनएच पर डायवर्सन पर सामने से भारी वाहन ने कार काे टक्कर मार दी. अनस गाड़ी चला रहा था, जबकि सम्माे बगल की सीट काे पीछे कर लेटा था. टक्कर इतनी जाेर से हुई की सम्माे का सिर कार के डैशबाेर्ड पर टकराया और फट गया. घटना स्थल पर ही उसकी माैत हाे गयी. अनस के आंख, नाक आैर शरीर में काफी चाेटें आयी.
अबु अनस की हालत बिगड़ी
अबु अनस ने फाेन कर घटना की जानकारी अपने पिता काे दी. इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए ताेफिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार के सदस्याें ने साढ़े छह बजे वहां पहुंच कर उसे टीएमएच में रेफर कराया. टीएमएच में उसका इलाज शुरू किया. परिवार के सदस्याें ने बताया कि उसकी आंख आैर नाक के खून का लगातार रिसाव हाे रहा है, जिसके कारण डॉक्टराें ने उसकी स्थिति काे गंभीर बताया.
सीट बेल्ट लगी हाेती, ताे हादसा टल जाता
आइ टेन कार टॉप मॉडल की थी. उसमें एयर बैग भी लगे थे. यदि उन्हाेंने सीट बेल्ट लगायी हाेती, ताे हादसा बड़ा नहीं हाेता. सीट बेल्ट के साथ ही एयर बैग का अटैचमेंट होता है, जो दुर्घटना के समय खुल जाते हैं आैर चेहरे की तरफ का एरिया कवर कर लेता हैं. झाड़ग्राम पुलिस ने बताया कि दाेनाें ने ही सीट बेल्ट नहीं लगायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement