21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवघाट से बरामद हुआ नागेंद्र यादव का शव

मछुआरों की मदद से निकाला गया शव, पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार जमशेदपुर : बड़ौदा घाट में नहाने के क्रम में गुरुवार को डूबे बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर पांच निवासी नागेंद्र यादव का शव शुक्रवार को सुबह पुलिस ने बरामद किया. जुगसलाई शिव घाट के पास से शव को मछुआरों की मदद से निकाला गया. […]

मछुआरों की मदद से निकाला गया शव, पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार

जमशेदपुर : बड़ौदा घाट में नहाने के क्रम में गुरुवार को डूबे बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर पांच निवासी नागेंद्र यादव का शव शुक्रवार को सुबह पुलिस ने बरामद किया. जुगसलाई शिव घाट के पास से शव को मछुआरों की मदद से निकाला गया. शव निकालने के समय नागेंद्र के भाई जितेंद्र यादव और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. शव को पहले थाना लाया गया वहां पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. इस संबंध में बागबेड़ा थाना में जितेंद्र यादव के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
बाहर निकलने के बाद उसका भाई व परिवार के अन्य लोग नागेंद्र से लिपट-लिपट कर रोने लगे. सूचना पाकर जिला पार्षद किशोर यादव भी पहुंच गये थे. बाद में पुलिस शव को थाना ले गयी, जहां पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.
शव से लिपट फूट-फूट कर रोने लगे पत्नी व बच्चे
पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में जैसे ही शव नागेंद्र के आवास पर पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया. शव पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग व परिजन आवास पर पहुंचे हुए थे. शव पहुंचते ही पत्नी, बच्चे
शव से लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगे. घर की महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों के रोने से आसपास का माहौल काफी गमगीन हो गया. उठिये पापा, उठिये कह बच्चे चिल्ला-चिल्ला कर रो रहे थे. शव को कुछ देर तक घर पर रखने और रस्म
पूरी करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें