15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तावेजों के साथ डीएसइ ने एडीएम को सौंपी रिपोर्ट

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक, मध्य व उत्क्रमित विद्यालयों में बेंच-डेस्क आपूर्ति में अनियमितता मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने अपने पक्ष के साथ सबूत व दस्तावेज जांच अधिकारी एडीएम लॉ एंड अॉर्डर को सौंप दिया है. इसमें किस विद्यालय में कितनी बेंच-डेस्क किस दर पर बनायी गयी, किस एजेंसी […]

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक, मध्य व उत्क्रमित विद्यालयों में बेंच-डेस्क आपूर्ति में अनियमितता मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने अपने पक्ष के साथ सबूत व दस्तावेज जांच अधिकारी एडीएम लॉ एंड अॉर्डर को सौंप दिया है. इसमें किस विद्यालय में कितनी बेंच-डेस्क किस दर पर बनायी गयी, किस एजेंसी ने सप्लाइ की, गुणवत्ता निर्धारण का अभिप्रमाणित दस्तावेज भी शामिल है.
शिक्षक नेता राम नारायण सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक पर बेंच-डेस्क निर्माण में मानक का पालन नहीं करने और अपनी चहेती एजेंसी को सप्लाई का कार्य सौंपने का आरोप लगाया था. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की प्रधान सचिव के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है.
डीएसइ ने एडीएम को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि जिले में 44 एजेंसियों ने बेंच-डेस्क की सप्लाइ की थी, जिनकी गुणवत्ता को अभियंता ने प्रमाणित किया. 1590 विद्यालयों की प्रबंध समिति के खाते में सीधे राशि भेजी गयी थी. विद्यालय प्रबंध समिति ने अलग-अलग एजेंसी से कुल 24,619 बेंच-डेस्क बनवाये. 38 पन्ने के दस्तावेज में खरीद से लेकर राशि आवंटन और एजेंसी समेत गुणवत्ता निर्धारण की पूरी जानकारी दी है. दस्तावेजों की जांच के बाद एडीएम उसे स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पास भेजेंगे.
बेंच-डेस्क की जरूरत है तो सूचित करें : डीएसइ. जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने सभी स्कूलों को पत्र लिखकर बेंच-डेस्क की जरूरत पर रिपोर्ट मांगी है. स्कूलों में छात्र संख्या, अौसत उपस्थिति, बेंच-डेस्क की वर्तमान स्थिति व जरूरत के बारे में पूछा गया है ताकि फंड रिलीज किया जा सके. डिमांड नहीं आने पर राशि झारखंड के समायेगी.
गीतेश बने जेडीए के अध्यक्ष, दिलीप महासचिव
जमशेदपुर : जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (जेडीए) की नयी कमेटी में गीतेश वार्ष्णेय काे अध्यक्ष आैर दिलीप कुमार गाेयल काे महासचिव नियुक्त किया गया है. नयी कमेटी दाे साल की हाेगी, जाे 2020 तक काम करेगी. तुलसी भवन बिष्टुपुर में गुरुवार काे आयाेजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष गीतेश ने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित लोगों को संस्था से जोड़ा गया है.
जिनके मार्गदर्शन में जेडीए और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा. नयी कमेटी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष गीतेश, उपाध्यक्ष सैयद परवेज व युगल किशोर माहेश्वरी, महासचिव दिलीप कुमार गोयल, काेषाध्यक्ष कमलेश सोपानी, संयुक्त सचिव मनोज अग्रवाल व नितेश वोरा, संयुक्त काेषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सह सचिव राजेश अग्रवाल व एस सोनी को चुना गया.
जेडीए में मुख्य संरक्षक के रूप में सुरेश सोंथालिया, संरक्षक कैलाश सिंहानिया, सीताराम अग्रवाल आैर चेयरमैन सुरेश अाग्रवाल काे बनाया गया. 14 सदस्यीय कार्यकारिणी में अवतार सिंह बंटी, सतपाल सिंह जोगी, शैलेश उपाध्याय, आनंद अग्रवाल, गंगा प्रसाद, संजय अग्रवाल, अमित सिंघानिया, मुख्तार अहमद, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुनील तिवारी, मनोज पारिख, संदीप जैन, केके बंसल एवं विनोद शर्मा शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें