Advertisement
छत के रास्ते घुसे चोर, 12 हजार नकद समेत पांच फोन की चोरी
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह चर्च के पास रहने वाले मनिंदर सिंह के घर में बीती रात चोरों ने नकद 12 हजार रुपये समेत पांच मोबाइल फोन की चोरी कर ली. बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे मनिंदर की मां की नींद खुली तो सीढ़ियों पर सामान गिरा देखा. इसके बाद चोरी की […]
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह चर्च के पास रहने वाले मनिंदर सिंह के घर में बीती रात चोरों ने नकद 12 हजार रुपये समेत पांच मोबाइल फोन की चोरी कर ली. बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे मनिंदर की मां की नींद खुली तो सीढ़ियों पर सामान गिरा देखा. इसके बाद चोरी की सूचना परसुडीह पुलिस को दी गयी. पुलिस की जांच में पता चला कि चोर छत से नीचे उतरे और बरामदे की ग्रिल की कुंड़ी खोलकर चोरी को अंजाम दिया.
बरामदे के सामने वाले कमरे में रखा महिला पर्स व दो फोन, दूसरे कमरे में मनिंदर सिंह का दो मोबाइल फोन तथा बरामदे में मां की तकिया के नीचे रखा एक फोन चोर ले गये. चोरों ने एक कमरे में रखे बैग को भी खंगाला और उसमें रखे नकद 12 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गये. मनिंदर सिंह के अनुसार बीती रात सभी खाना खाकर एक बजे सोये थे.
बरामदे के दरवाजे में सिर्फ कुंडी लगी थी, ताला बंद नहीं था. परिवार के लोग सुबह जागे तो सबके सिर में भारीपन था. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों स्प्रे का इस्तेमाल कर सबको बेहोश कर दिया और चोरी को अंजाम दिया. चोर मनिंदर सिंह के घर के सामने स्थित उसके चाचा की छत से होकर उनके घर तक पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement