Advertisement
27 छात्रों को चिकन पॉक्स, टीम पहुंची
जमशेदपुर : डिमना रिसॉर्ट में स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कई प्रशिक्षणार्थी चिकन पॉक्स से पीड़ित हो गये हैं. इसके लेकर बुधवार को जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल टीम के साथ डिमना रिसॉर्ट पहुंचे. श्री पॉल ने बताया कि केंद्र में विभिन्न जिलों के 120 छात्र एवं छात्राएं प्रशिक्षण ले […]
जमशेदपुर : डिमना रिसॉर्ट में स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कई प्रशिक्षणार्थी चिकन पॉक्स से पीड़ित हो गये हैं. इसके लेकर बुधवार को जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल टीम के साथ डिमना रिसॉर्ट पहुंचे. श्री पॉल ने बताया कि केंद्र में विभिन्न जिलों के 120 छात्र एवं छात्राएं प्रशिक्षण ले रही हैं. इसमें 27 छात्र चिकन पॉक्स से पीड़ित पाये गये हैं. टीम ने सभी का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया है. एमजीएम अस्पताल में उसकी जांच की जायेगी. डॉ साहिर पाल ने बताया कि कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं की समय-समय पर कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच की जायेगी.
गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में भी चिकन पॉक्स का प्रकोप हुआ था. वहां मेडिकल टीम पहुंच कर 12 लोगों की जांच की थी, जिसमें छह लोगों में चिकन पॉक्स पाये गये थे. इस संबंध में डॉ साहिर पाल ने बताया कि वहां पर जिला सर्विलेंस की टीम के साथ रांची से भी टीम आकर जांच की थी. उनके ब्लड को लेकर जांच करने पर छह लोगों में चिकन पॉ क्स बीमारी पायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement